मुफ्त के पेट्रोल के लिए मची भगदड़-बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़े

मुफ्त के पेट्रोल के लिए मची भगदड़-बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़े

कौशांबी। भाजपा विधायक द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा में पेट्रोल से भरी बोतलें लूटने के लिए भाजपाइयों में भगदड़ मच गई। तकरीबन 43 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा से पहले कालेज में बाइक सवार लोगों को पेट्रोल वितरित किया जा रहा था। बोतलों में भरकर रखे गए पेट्रोल को लूटने के लिए भाजपाइयों के बीच भगदड़ मच गई। आरोप है कि इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज का भी अपमान हुआ। पेट्रोल के लिये भगदड़ मचने से बड़ा हादसा होते-होते बचा है। इसमें आयोजकों की लापरवाही भी खुलकर उजागर हुई है।

दरअसल केपीएस भरवारी से जायल विधायक संजय गुप्ता के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक अपनी बाइकों पर सवार होकर निकले थे। तिरंगा यात्रा आरंभ होने से पहले केपीएस में सैकड़ों बोतलों में पेट्रोल भरकर रखा गया था। पेट्रोल से भरी यह बोतले बाइक सवार लोगों के बीच जिस समय वितरित की जा रही थी तो उन्हें लूटने के लिए भाजपाइयों में भगदड़ मच गई। भाजपा समर्थक और कार्यकर्ता पेट्रोल भरी बोतल वहां से उठाकर इधर से उधर भागने लगे। पेट्रोल के लिए जमकर भाजपाइयों के बीच खींचतान हुई। पेट्रोल से भरी बोतल खुले मैदान में रखी हुई थी इससे हादसे की संभावना थी। गनीमत इस बात की रही कि पेट्रोल की बोतल लूटने के दौरान कोई हादसा नहीं हुआ है। सोशल मीडिया पर इसके वीडियो और फोटो वायरल होने पर जगह-जगह तमाम तरह की चर्चाएं हो रही है। हालांकि इसके बाद आयोजक कुछ भी बोलने से कतराते रहे।

epmty
epmty
Top