SSP का कड़ा रूख़- थाना प्रभारी निलंबित

SSP का कड़ा रूख़- थाना प्रभारी निलंबित

झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी के नवाबाद थाना में गुमशुदगी के एक मामले में पूछताछ के लिए लाए गये शख़्स के थाने में ही अपनी शर्ट से फांसी लगाने के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शिवहरि मीणा ने बेहद कड़ा रूख़ अपनाते हुए सोमवार को थाना प्रभारी व सिपाहियों को निलंबित कर दिया।

पूरे मामले पर स्पष्टीकरण देते हुए शिवहरि मीणा ने बताया कि दो दिवस पूर्व थाना नवाबाद क्षेत्रान्तर्गत अरविन्द गुप्ता निवासी मोहल्ला मिलान थाना बरुआसागर अपने किसी जानकार को मेडिकल कॉलेज मिलने गए था। वह स्वयं अपनी स्कूटी खड़ी करके वहां से चला गया था। उसके परिजनों द्वारा गायब होने की सूचना दिए जाने पर तत्काल थाना नवाबाद में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।

विवेचना में सीसीटीवी फुटेज व सीडीआर से यह प्रकाश में आया कि अजय सोनी निवासी मोहल्ला मिलान, थाना बरुआसागर के द्वारा अरविंद से संपर्क किया गया था। इस पर अजय को पूछताछ के लिए थाना नवाबाद बुलाया गया। वहां उसने स्वीकार किया कि उसने गुमशुदा अरविंद को एक नया सिम व मोबाइल दिया है और पुरानी सिम तुड़वा दी है। इसी दौरान अजय ने वॉशरूम जाने की बात कही तो वहां तैनात होमगार्ड उसे वॉशरूम ले गया जहां अंदर अजय ने अपनी शर्ट से आत्महत्या करने का प्रयास किया । पुलिस ने तत्काल दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार अभी अजय सोनी का इलाज चल रहा है।

एसएसपी ने बताया कि प्रकरण में थानाध्यक्ष नवाबाद एवं जिन पुलिस कर्मियों द्वारा लापरवाही बरती गयी है, उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही प्रकरण की जांच पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नेपाल सिंह द्वारा की जा रही है, नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

epmty
epmty
Top