बच्चों के संग दिवाली मनाने पहुंचे SSP विनीत- जनपदवासियों से भी की अपील

बच्चों के संग दिवाली मनाने पहुंचे SSP विनीत- जनपदवासियों से भी की अपील

मुजफ्फरनगर। यूपी पुलिस दीपावली के त्योहार को गरीबों में भी उजाला करने का कार्य कर रही है। इसी क्रम में एसएसपी विनीत जायसवाल ने दीपावली की पूर्व संध्या पर आदर्श बाल गृह में पहुंचकर बच्चों को मिठाई, चॉकलेट, फल, मोमबत्ती व फुलझड़ियां देते हुए दिवाली की शुभकामनाएं दी। एसएसपी विनीत जायसवाल द्वारा मिली मिठाई व अन्य सामान पाकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दी। एसएसपी विनीत जायसवाल साथ ही जनपवासियों से भी गरीबों की दिवाली को रोशन करने की अपील की है।

गौरतलब है कि सम्पूर्ण भारत वर्ष में दीपावली का पर्व हर्षाेउल्लास व धूमधाम से मनाया जा रहा है। पुलिस महानिदेशक डा. डीएस चौहान उत्तर प्रदेश पुलिस के आदेशानुसार मुजफ्फरनगर पुलिस अनाथाश्रम, वृद्धाश्रम आदि स्थानों पर दिवाली को खास बनाने में जुटी हुई है। एसएसपी विनीत जायसवाल द्वारा थानाक्षेत्र नई मण्डी में गांधी कॉलोनी स्थित 'आदर्श बाल गृह' में बच्चों के साथ समय व्यतीत कर खुशियां बांटी गयी। एसएसपी विनीत जायसवाल दीपावली की पूर्व संध्या पर आदर्श बाल गृह पहुंचे तथा अनाथ बच्चों को मिठाई, चॉकलेट, मोमबत्ती, फल व फुलझड़ी स्वंय देते हुए दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी तथा उनकी सकुशलता जानी। मिठाई, फुलझडी आदि उपहार पाकर खिले बच्चों के चेहरे को देख कर संतुष्टि हुई। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नई मण्डी हिमांशु गौरव, थाना प्रभारी नई मण्डी सुशील सैनी सहित अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

एसएसपी विनीत जायसवाल द्वारा जनपदवासियों से अपील की गयी कि आप भी इस दिवाली गरीब परिवारों की मदद करें, जिससे उन सभी की दिवाली भी खास बनेगी।

epmty
epmty
Top