चली SSP की तबादला एक्सप्रेस- बदल दिये दर्जनों थानेदार

चली SSP की तबादला एक्सप्रेस- बदल दिये दर्जनों थानेदार

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस में बैठाकर दर्जनों थानेदारों के स्थानांतरण कर दिए गए हैं। गागलहेड़ी के थानेदार को अब महानगर के कुतुबशेर थाने की कमान सौंपी गई है।

बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने जनपद की कानून एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए बड़े पैमाने पर थानेदारों के तबादले कर दिए गए हैं। एक ही झटके में दर्जनों थानेदार बदल दिए जाने से अब जनपद के सभी थानों की स्थिति में आमूलचूल परिवर्तन दिखाई दे रहा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर सुनील नेगी को थाना गागलहेड़ी का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। अभी तक गागलहेड़ी थाने में प्रभारी निरीक्षक की जिम्मेदारी संभाल रहे इस्पेक्टर सूबे सिंह को महानगर के थाना कुतुबशेर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कुतुबशेर के मौजूदा प्रभारी निरीक्षक इस्पेक्टर पीयूष दीक्षित को अब देवबंद थाने में प्रभारी निरीक्षक बनाकर भेजा गया है।

थाना देवबंद में तैनात प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर केंतुरा को सदर बाजार थाने में प्रभारी निरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डीसीआरबी एवं रिट सेल प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज सिंह को अब नया शहर कोतवाल बनाया गया है। इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह को थाना देवबंद से वरिष्ठ उप निरीक्षक के पद से हटाकर अब थाना नकुड पर बतौर प्रभारी निरीक्षक भेजा गया है।

पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर मनोज कुमार को थाना तीतरों भेजकर प्रभारी निरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना नकुड बीनू सिंह को बिहारीगढ़ का थाना प्रभारी बनाया गया है। थाना सदर बाजार के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह को अब पुलिस लाइन भेजा गया है। शहर कोतवाली का प्रभार संभाले इंस्पेक्टर अशोक सोलंकी को अब सीसीटीएनएस सेल के साथ साइबर प्रभारी बनाया गया है।

साइबर एवं सीसीटीएनएस सेल के प्रभारी इस्पेक्टर मुकेश त्यागी को अब डीसीआरबी एवं रिट सेल का प्रभार सौंपा गया है। थाना नकुड के प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार को थाना रामपुर मनिहारान के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक कार्यभार सौंपा गया है।

epmty
epmty
Top