परेड में सिपाही की तनी हुई मूंछों पर SSP ने दिया ईनाम-की प्रशंसा

परेड में सिपाही की तनी हुई मूंछों पर SSP ने दिया ईनाम-की प्रशंसा

मेरठ। पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड पर आयोजित की गई पुलिस कर्मियों की परेड का निरीक्षण कर रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की निगाह जब परेड में शामिल एक सिपाही की वर्दी के टर्न आउट और तनी हुई मूंछों पर पड़ी तो वह सिपाही के पास रुक गए ।और उसके लुक आउट की प्रशंसा करते हुए 1000 रूपये की नगदी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

दरअसल पुलिसकर्मियों को अपनी ड्यूटी के दौरान स्वयं को चुस्त-दुरुस्त रखने के साथ वर्दी का टर्न आउट उच्च कोटि का बनाए रखने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। पुलिसकर्मी की चुस्ती फुर्ती और उसकी वर्दी को लेकर यदि अधिकारी उसके कंधे पर हाथ रखते हुए उसका उत्साह वर्धन करते हैं तो उनका मनोबल और भी अधिक बढ़ जाता है। इसी तरह शुक्रवार की सवेरे मेरठ की पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड पर नियमित परेड का आयोजन किया गया था। परेड में जनपद के लिसाड़ी गेट, टीपी नगर, रेलवे रोड, मेडिकल, पल्लवपुरम, भावनपुर, जानी और बहसुमा थाने के पुलिसकर्मियों के अलावा पुलिस कार्यालय में तैनात स्टाफ व अपराध शाखा के जवान परेड कर रहे थे। इसी दौरान परेड का निरीक्षण कर रहे एसएसपी प्रभाकर चौधरी की निगाह पल्लवपुरम थाने में तैनात सिपाही आकाश की तनी हुई मूंछों पर जाकर टिक गई। एसएसपी ने सिपाही की वर्दी के टर्नआउट उच्च कोटि का होने और उनकी तनी हुई मंूछों को लेकर प्रशंसा की और 1000 रूपये की नगदी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। परेड की निरीक्षण के दौरान एएसपी कैंट सूरज राय और एएसपी ब्रह्मपुरी विवेक यादव भी मौजूद रहे।



epmty
epmty
Top