लापरवाही पर गिरी एसपी की गाज-41 दारोगा इधर से उधर

लापरवाही पर गिरी एसपी की गाज-41 दारोगा इधर से उधर

चंदौली। पुलिस अधीक्षक ने बड़े पैमाने पर फेरबदल करते हुए कई थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र बदल दिए हैं। अपराध नियंत्रण में नाकाम रहे अलीनगर प्रभारी संतोष कुमार सिंह और सदर कोतवाल अनिल पांडे के हाथों से थानेदारी छीन ली गई है। इसके अलावा 41 दारोगाओं के भी पुलिस अधीक्षक द्वारा तबादले किए गए हैं। बड़े पैमाने पर फेरबदल किए जाने से विभाग में हड़कंप मच गया है।

बुधवार को पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कई थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल कर दिया है। अपराध नियंत्रण में नाकाम रहे अलीनगर प्रभारी संतोष कुमार सिंह और सदर कोतवाल अनिल पांडे के हाथों से एसपी द्वारा थानेदारी छीन ली गई है। इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह के हाथों में अब डायल 112 के प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि निरीक्षक अनिल पांडे को जन शिकायत प्रकोष्ठ में भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक की ओर से किए गए तबादलों का असर जनपद के वीआईपी थानों में शुमार किए जाने वाले मुगलसराय कोतवाली के प्रभारी पर भी आकर गिरा है। मुगलसराय के कोतवाल रहे संजीव मिश्रा को सदर कोतवाली की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस लाइन के जन शिकायत और सोशल मीडिया सेल के प्रभारी बृजेश चंद्र तिवारी को अब मुगलसराय कोतवाली का प्रभार सौंपा गया है। पुलिस अधीक्षक की ओर से 41 दारोगाओं के भी तबादले किये जाने से थानों एवं कोतवालियों के हालात एमदम से बदल गये है।



epmty
epmty
Top