तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मारी बाइक में टक्कर- दो भाईयों की हुई मौत

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मारी बाइक में टक्कर- दो भाईयों की हुई मौत

गौतमबुद्धनगर। ग्रेटर नोएडा के दनकौर-सिकंदराबाद मार्ग से गुजरते हुए घर जा रहे दो भाईयों की बाइक पर ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। घायल हुए दोनों भाईयों को पुलिस चिकित्सालय ले गई, जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार दनकौर कोतवाली क्षेत्र के गांव कनरसा निवासी दो भाई प्रदीप औश्र सोमदत्त बीती रात बाइक से बिलासपुर से आपने घर जा रहे थे। इसी बीच बिलासपुर कस्बे के बाहर आते ही एक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिये चिकित्सालय में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने दोनों भाईयों को मृत घोषित कर दिया। हादसे से परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर जांच के पश्चात कार्रवाई की जायेगी।




Next Story
epmty
epmty
Top