तेज रफ्तार कार पलटी-महिला की मौत

तेज रफ्तार कार पलटी-महिला की मौत

खतौली। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर तेजी के साथ फर्राटा भरते हुए दौड़ रही कार सठेड़ी अंडरपास के नजदीक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में कार के भीतर बैठी एक महिला की मौत हो गई है। घायल हुए चालक को सूचना पर दौड़ी पुलिस द्वारा इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बुधवार को मेरठ के जागृति विहार निवासी महिला अनीता पत्नी चंद्र सिंह अपने चालक राजन पुत्र नेकचंद के साथ कार में सवार होकर दिल्ली-देहरादून हाईवे से होती हुई अपने गंतव्य की ओर जा रही थी। हाईवे पर तेजी के साथ फर्राटा भरते हुए दौड़ रही कार दिल्ली देहरादून हाईवे बाईपास पर सठेडी अंडरपास के पास पहुंचते ही अनियंत्रित हो गई। काफी दूर तक हाईवे पर घिसटती हुई कार पलट गई। इस हादसे को देखकर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण और अन्य राहगीर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देते हुए कार सवारों को बाहर निकाला। ग्रामीणों की जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और कार के भीतर से निकाले गए घायलों को मेरठ स्थित अस्पताल में भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने अनीता को मृत घोषित कर दिया। उधर चालक राजन पुत्र नेकचंद का मेरठ के अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मृतक एक मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उधर जानसठ रोड पर स्थित भूड पुलिस चौकी के निकट स्कूटी और बाइक के बीच भिड़ंत हो गई। इस हादसे में चूना भट्टी भूड निवासी आदिल व उसका दोस्त घायल हो गए हैं। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया है।



epmty
epmty
Top