तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई- दो मरे तीन गंभीर

तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई- दो मरे तीन गंभीर

बिजनौर। तेज रफ्तार के साथ सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जाकर टकरा गई। जिसमें कार में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल हुए तीन युवकों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर भर्ती कराया गया, जहां पर दो युवकों को चिंताजनक हालत के चलते जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। सडक दुघर्टना में दो युवकों की मौत हो जाने के मामले का पता चलते ही परिवारजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया।

थाना नहटौर क्षेत्र के गांव नवादा चौहान निवासी सुमित कुमार पुत्र संतराम सिंह अपनी अल्टो कार से गांव के निशू पुत्र बबलू, विशाल पुत्र सुभाष, सचिन पुत्र गुड्डू, रोहित पुत्र राजेश को लेकर कोतवाली देहात आया था। पांचों युवक कार में सवार होकर शनिवार रात अपने घर वापस नहर के रास्ते से जा रहे थे। बनवारीपुर ककराला नहर की पटरी से गांव माडेवाले के पास पहुंचे तो उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही सुमित पुत्र संतराम सिंह और निशू पुत्र बबलू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विशाल पुत्र सुभाष व सचिन पुत्र गुड्डू और रोहित पुत्र राजेश गंभीर रूप से घायल हो गए।

इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना एंबुलेंस 108 को दी। सूचना मिलने के बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची और पांचों युवकों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतवाली लाया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रमोद देशवाल ने सुमित और निशू को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल विशाल व सचिन को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।



Next Story
epmty
epmty
Top