बोले वक्ता-सामाजिक बुराईयों का परित्याग करे सैफी समाज
मेरठ। महानगर की जाकिर कालोनी स्थित बैंकट हाल में आयोजित किये गये सैफी समाज के सम्मेलन में वक्ताओं ने शादियों में दहेज जैसी कुरीतियों का परित्याग करने का आह्वान किया।
मंगलवार को राष्ट्रीय सैफी संघर्ष समिति के तत्वाधान में हापुड रोड पर चमडा पैंठ जाकिर कॉलोनी स्थित नूरजहां पैलेस पर सैफी प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन की अध्यक्षता हाजी अशफाक सैफी किनको वाले ने की और संचालन हाजी इरफान सैफी व रहीमुद्दीन सैफी पावली वालों ने संयुक्त रूप से किया। सम्मेलन में शामिल हुए प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार रखते हुए सैफी समाज को मजबूती के साथ आगे बढ़ने और दहेज रहित शादी करने पर बल दिया गया। इस दौरान दहेज देने वालों और दहेज लेने वालों का सामाजिक बहिष्कार करने पर भी सम्मेलन में विचार किया गया। सम्मेलन में आगामी 2022 के विधानसभा के चुनाव में समस्त राजनीतिक दलों से प्रत्याशी बनाने एवं संगठन में वार्ड स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक सैफी समाज के योग्य और राजनीतिक क्षेत्र में कार्य करने वाले नेताओं को समायोजित कर संगठन में पद देने की मांग की गई। इस अवसर पर समाज सेवा करने एवं समाजवादी पार्टी के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले मेरठ में समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व पार्षद दल नेता अफजाल सैफी को सैफी संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हसीन सैफी, राष्ट्रीय महासचिव हाजी इरफान सैफी एवं प्रदेश अध्यक्ष आबिद हुसैन सैफी हिंदुस्तानी द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी ने अफजाल सैफी को मुबारकबाद देते हुए समाज सेवा में उनके योगदान की सराहना की गई और उनको आगे बढ़ाने एवं समाज सेवा के लिए और उत्साहित करने की अपेक्षा की गई है।
इस कार्यक्रम में सभी राजनीतिक दलों के सैफी समाज के नेताओं ने शिरकत की। सैफी समाज के सम्मेलन में पूर्व सलाहकार हाजी इसरार सैफी, हाजी नूर सैफी लिसाड़ी वाले, दानिश सैफी, रियाजउद्दीन, गादरे सैफी, मास्टर रियाज सैफी सियाल वाले, मौहम्मद उमेश सैफी, मौहम्मद चांद सैफी, डॉ शकील सैफी, आसिफ भारती सैफी, मौहम्मद सलीम सैफी, अब्दुल सलाम सैफी, मुस्तफा सैफी, इकबाल अहमद सैफी, मौहम्मद आसिफ सैफी आदि मौजूद रहे।