लखीमपुर हादसे को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च

लखीमपुर हादसे को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी में किसानों की रोंदकर दर्दनाक हत्या के विरोध में आज मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड मुजफ्फरनगर के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

इस मोके पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के बाद उनके परिवारों से मिलने जा रहे सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को जाने से रोका गया और धरने पर बैठने के बाद उनको गिरफ्तार कर लोकतंत्र की हत्या की गई। आज प्रदेश में किसानों को कुचला जा रहा है। किसान आज भुखमरी के कगार पर है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के यूथ के कार्यकर्ता कैंडल मार्च निकालकर किसानों की दर्दनाक हत्या के विरोध में सरकार को जगाने का काम किया।

कैंडल मार्च के मौके पर मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष राशिद मलिक ने कहा उत्तर प्रदेश में किसानों पर अत्याचार हो रहा है, उनकी हत्याएं हो रही है। जनपद लखीमपुर खीरी में किसानों की रोंदकर दर्दनाक हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। हम उत्तर प्रदेश सरकार से आरोपियों की गिरफ्तारी मांग करते हैं और सरकार आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर उनको सलाखों के पीछे भेजेंने का काम करें।

सपा कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, वरिष्ठ युवा सपा नेता शमशेर मलिक, समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष युसूफ गौर हनी, अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष डॉक्टर नूर हसन सलमानी ने किसानों की हत्या के आरोपी के पिता केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए कहां आज उत्तर प्रदेश में कानून का राज नहीं गुंडाराज कानून व्यवस्था चौपट हो गई है। आज उत्तर प्रदेश में समाज का हर व्यक्ति योगी आदित्यनाथ की सरकार से परेशान है।

इस मौके पर रवि कुमार, अनुज कुमार, अब्बास ज़ैदी, शौर्य भारद्वाज, सुलेमान, सैय्यद बाबर, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के सदर विधानसभा अध्यक्ष मोहसिन डैनी, मोहम्मद फुरकान, गुड्डु आदि मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top