रुपयों के बदले पद दिलाने का भंडाफोड़-सपा उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

रुपयों के बदले पद दिलाने का भंडाफोड़-सपा उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

मुरादाबाद। संगठन में रुपए लेकर पद दिलाने के खेल का ऑडियो वायरल होने के बाद महानगर उपाध्यक्ष ने अपनी सफाई देते हुए पद से इस्तीफा दे दिया है। सपा के भीतर चल रहे इस खेल के उजागर होने के बाद लोगों में कानाफूंसी शुरू हो गई है।

दरअसल समाजवादी पार्टी के महानगर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव का रुपए लेकर महानगर कार्यकारिणी में पद दिलाने का ऑडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया था। महानगर उपाध्यक्ष कार्यकारिणी में सचिव का पद दिलाने के लिए एक व्यक्ति से 5000 रूपये की मांग कर रहे थे। रुपए मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद संगठन की ओर से महानगर अध्यक्ष द्वारा उनसे 48 घंटे के भीतर जवाब मांगा गया था, जिसके चलते महानगर उपाध्यक्ष ने अपनी सफाई देते हुए पद से इस्तीफा दे दिया है। महानगर अध्यक्ष शाने अली शानू को भेजे अपने इस्तीफे में महानगर उपाध्यक्ष ने खुद को बेगुनाह बताते हुए कहा है कि राजनीतिक प्रतिस्पर्धा के कारण कुछ लोग मेरे से द्वेष भावना रखने लगे हैं। जिसके चलते मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। जिनसे मेरी बात हो रही थी, उनसे पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए होर्डिंग लगवाने के लिए कहा गया था। उन्होंने कहा है कि किसी को पद दिलाने वाला मैं कौन होता हूं। मैं पार्टी का संस्थापक सदस्य हूं। कितनी सरकारें आई और कितनी गई हैं, मैंने हमेशा पार्टी को मजबूत करने के लिए काम किया है।




epmty
epmty
Top