सीएम योगी के सभा स्थल का शुद्धीकरण करने वाले सपा नेता गिरफ्तार

सीएम योगी के सभा स्थल का शुद्धीकरण करने वाले सपा नेता गिरफ्तार

संभल। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के सभा स्थल को हेलीपैड तक गंगाजल छिड़कते हुए उस स्थान का शुद्धिकरण करने वाले सपा नेता को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर रखी है।

समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव भावेश यादव की अगुवाई में बुधवार को सपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभल आने पर अपना विरोध जताते हुए सभा स्थल से लेकर हेलीपैड तक गंगाजल छिडकते हुए शुद्धीकरण किया था। बुधवार की देर शाम जैसे ही इस तमाम शुद्धीकरण मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उसके बाद हरकत में आई पुलिस ने बहजोई थाने में इस शुद्धिकरण विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सपा नेता भावेश यादव और 8-10 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। बृहस्पतिवार को इस मामले में नामजद किए गए सपा नेता को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।

पुलिस ने बताया है कि एक व्यक्ति की शिकायत पर इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। तहरीर में कहा गया है कि सपा कार्यकर्ताओं के इस काम से सीएम योगी के प्रशंसकों में काफी रोष है,जिससे शांति भंग होने की आशंका है। उल्लेखनीय है कि संभल के कैलादेवी में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा हुई थी। उस स्थल पर बुधवार को पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं ने सीएम के जिले में आने के विरोध स्वरूप उक्त स्थान का शुद्धिकरण किया। सपा कार्यकर्ताओं ने हेलीपैड से लेकर सभा स्थल तक गंगा जल छिडकते हुए समूचे स्थान का शुद्धिकरण किया। उधर देर शाम इसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस विभाग में खलबली मच गई। पुलिस आरोपियों के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे के सिलसिले में अन्य लोगों की गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है।

epmty
epmty
Top