सपा ने की पार्षदों व नेताओं संग बैठक

सपा ने की पार्षदों व नेताओं संग बैठक
  • whatsapp
  • Telegram

मेरठ। नगर निगम समाजवादी पार्टी के पार्षदों पूर्व पार्षदों एवं वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक श्याम नगर में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के पूर्व प्रदेश सचिव अमीरुद्दीन कुरैशी के आवास पर बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व पार्षद व पूर्व कार्यकारिणी सदस्य गजेंद्र सिंह उर्फ धीरे भैया ने की संचालन पूर्व पार्षद दल नेता अफजाल सैफी ने किया।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 5 अगस्त को समाजवादी नेता प्रेरणा स्रोत पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पार्टी के संस्थापक सदस्य जनेश्वर मिश्रा की जयंती पर साईकिल यात्रा का कार्यक्रम टाउन हॉल घंटाघर स्टेट महात्मा गांधी की प्रतिमा से साइकिल यात्रा की शुरुआत होगी। साइकिल यात्रा टाउन हॉल से शुरू होकर नगर निगम कैसरगंज faiz-a-aam इंटर कॉलेज जली कोठी छतरी वाला पीर पूर्वा अहमदनगर खैर नगर चौपला फिल्मीस्तान सिनेमा बच्चा पार्क डॉ राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर साइकिल रैली का समापन किया जाएगा। इस साइकिल यात्रा में पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान सांसद मोहम्मद आजम खान साहब की रिहाई उन पर दर्ज सभी मुकदमे वापस लेने, बढ़ती हुई महंगाई डीजल-पेट्रोल, रसोई गैस के बढ़ी हुई कीमतें बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था किसान आंदोलन किसानों को फसल का वाजिब दाम दिलाने किसानों को एमएसपी दिलाने एवं महिला उत्पीड़न के खिलाफ समाजवादी पार्टी का जनसैलाब 5 अगस्त को सुबह 9ः00 बजे लाल घंटाघर से साइकिल रैली निकाली जायेगी।


इस कार्यक्रम में पूर्व पार्षद अफजाल सैफी, पूर्व पार्षद शाहिद अब्बासी, पार्षद शहजाद अल्वी, पार्षद मेहताब, पार्षद तैयब, मेवाती पार्षद, पूर्व उपाध्यक्ष इकराम बालियान, पूर्व पार्षद संगीता राहुल, पूर्व पार्षद सोहन लाल, पूर्व पार्षद मुस्तकीम मलिक, पूर्व पार्षद वीरेंद्र प्रजापति, पूर्व पार्षद महमूद इकबाल कस्सार, पूर्व पार्षद शमसुद्दीन कुरैशी, पूर्व पार्षद कसमो उद्दीन सैफी, पार्षद एहसान अंसारी, पार्षद मोबीन मोहम्मद, पूर्व पार्षद हाजी आदिल अंसारी, चांद, सरफराज कुरैशी, अनस, अमीर, उद्दीन कुरैशी, बिलाल, प्रदीप, कसाना, अध्यक्ष यू जनसभा पूर्व पार्षद हाजी सरताज कुरैशी, पूर्व पार्षद वसीम गाजी, पूर्व पार्षद हाजी आसिफ, पूर्व पार्षद खुर्शीद उर्फ धुन्नी मलिक आदि सम्मिलित हुए।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top