BJP प्रत्याशी राज्यमंत्री के बेटे ने बांटे नोट- वीडियो वायरल होने पर नोटिस

BJP प्रत्याशी राज्यमंत्री के बेटे ने बांटे नोट- वीडियो वायरल होने पर नोटिस
  • whatsapp
  • Telegram

बुलंदशहर। योगी आदित्यनाथ की सरकार में राज्यमंत्री एवं जनपद बुलंदशहर की शिकारपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के बेटे द्वारा लोगों के बीच नोट बांटने का मामला सामने आने के बाद निर्वाचन आयोग की ओर से इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए भाजपा प्रत्याशी को नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर लिखित में स्पष्टीकरण मांगा है।

दरअसल सोशल मीडिया के ऊपर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के भीतर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में राज्यमंत्री एवं जनपद बुलंदशहर की शिकारपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल शर्मा के बेटे अपने वाहन के पास ढोलकी थाप के बीच मौजूद लोगों के मध्य सौ-सौ रुपए के नोट बांटते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि रुपए बांटने का वीडियो वायरल होने के बाद डैमेज कंट्रोल के लिए सामने आए भाजपा नेताओं की ओर से दावा किया गया है कि राज्य मंत्री के बेटे के हाथों रुपए लेने वाले लोग ढोलकिया थे। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर मंगलवार को एसडीएम शिकारपुर आशीष कुमार सिंह ने राज्यमंत्री एवं बीजेपी प्रत्याशी अनिल शर्मा के बेटे के इस कृत्य को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए बीजेपी प्रत्याशी को 24 घंटे के भीतर लिखित में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए नोटिस जारी किया है। जारी किए गए नोटिस में रिटर्निग आफिसर ने कहा है कि आपकी पार्टी के कार्यकर्ता इलाके के लोगों को नगदी बांट रहे हैं। यह प्रथम दृष्टया आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है। 24 घंटे के भीतर इस पर लिखित स्पष्टीकरण दें।



  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top