सिपाही ने बैरक में फांसी लगाकर की आत्महत्या

सिपाही ने बैरक में फांसी लगाकर की आत्महत्या

बलरामपुर। 2018 बैच के सिपाही ने कोतवाली के बैरक में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस अपनी तफ्तीश में जुट गई है कि आखिरकार सिपाही ने आत्महत्या क्यों की है।

आपको बता दें कि आत्महत्या करने वाला सिपाही जनपद बलरामपुर के थाना कोतवाली गैसडी में मुंशी के पद पर तैनात था। रवि शंकर निषाद रात्रि की ड्यूटी पर था। रवि रात में लगभग 1:30 बजे कमरे में पानी लेने गया था। काफी देर बाद तक जब रवि शंकर वापस नहीं लौटा तो उसके साथियों ने दरवाजे पर जाकर दरवाजा खोलना चाहा और रवि को आवाज लगाई मगर जब अंदर से दरवाजा नहीं खोला और नहीं कोई आवाज आई तो साथियों ने मिलकर दरवाजा तोड़ दिया। कमरे के अंदर जैसे ही दरवाजा तोड़कर साथी पुलिसकर्मी पहुंचे तो उन्होंने आरक्षी रवि शंकर निषाद का शव पंखे से लटका हुआ पाया। आनन-फानन में पुलिस कर्मियों ने उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। डॉक्टर ने आरक्षी रवि शंकर निषाद को मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। वहीं रवि शंकर के पिता छोटेलाल निषाद ने बताया कि लड़के की शादी 12 मई को सीतापुर में होनी थी। ज्यादातर रवि शंकर निषाद अपनी होने वाली पत्नी से ही बात करें किया करता था।

जानकारी के अनुसार रवि शंकर निषाद गोरखपुर जनपद के थाना गजनी,ग्राम कूड़ाबुजुर्ग का निवासी था और वह 2018 बैच का सिपाही था। 18 जुलाई 2018 को उसकी पोस्टिंग हुई थी। 30 जुलाई 2020 को उसको कोतवाली देहात बलरामपुर में गैसड़ी थाना कोतवाली पर तैनाती मिली थी।

epmty
epmty
Top