अतिक्रमण हटाओ अभियान में व्यापारियों के हितों का भी ध्यान रखे प्रशासन: मनीष

अतिक्रमण हटाओ अभियान में व्यापारियों के हितों का भी ध्यान रखे प्रशासन: मनीष

मुजफ्फरनगर। जनपद के प्रमुख समाजसेवी व हिंदू महासंघ के संरक्षक मनीष चौधरी ने कहा है कि शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए चलाये जा रहे अभियान में जिला प्रशासन को व्यापारियों के हितों का भी ध्यान रखना चाहिए।

अतिक्रमण हटाओ अभियान में बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ हिंदू महासंघ व समाजसेवी टीम ने आंदोलन की चेतावनी दी है। हिंदू महासंघ एवं समाजसेवी टीम द्वारा संघर्षपूर्ण धरने पर 6 सूत्रीय मांगपत्र प्रशासन को सौंपा गया था, जिसमें उन मांगों में से जिला प्रशासन द्वारा शहर में ट्रैफिक व अतिक्रमण पर कार्रवाई प्रारंभ है। जनहित को समर्पित अच्छे कार्य करने पर प्रशासन प्रशंसा का पात्र है, परंतु अभी शहर के मुख्य क्षेत्र व नई मंडी, गांधी कॉलोनी, भोपा रोड क्षेत्र बाकी है, जहां कुछ लोग प्रशासन पर बेवजह दबाव बनाकर इस कार्य में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास कर रहे हैं, यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा। किसी की जेब गर्म और किसी का भीड़ और अतिक्रमण की वजह से घर का चिराग बुझे, ऐसा बिल्कुल स्वीकार नहीं होगा। अतः समस्त हिंदू महासंघ एवं समाजसेवी टीम प्रशासन से मांग करती है कि किसी का भी दबाव स्वीकार न करें, बाकी मुद्दों को लेकर जल्द ही टीम के समस्त पदाधिकारी जनपद के प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में एमएलसी चुनाव के बाद वरिष्ठ अधिकारी से वार्ता करेंगे।

आज की विशेष चर्चा में प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, सुरेंद्र मित्तल, केपी चौधरी, विक्की चावला, नदीम अंसारी, नवीन कश्यप, मनीष चौधरी गोलू, तेजपाल राणा आदि मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top