समाजसेवी मनीष ने पार्क में पौधे लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

समाजसेवी मनीष ने पार्क में पौधे लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

मुजफ्फरनगर। वातावरण की स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर झांसी रानी पार्क में पौधे लगाए। रविवार को पर्यावरण दिवस पर झांसी रानी व्यापार मंडल और आल इंडिया एंटी करप्शन सर्विस ट्रस्ट की टीम ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत झांसी रानी पार्क में पौधारोपण किया।

पौधारोपण के बाद मनीष चौधरी ने कहा कि वातावरण की स्वच्छता को बनाए रखना सभी की अहम जिम्मेदारी है। समय रहते यदि प्राकृतिक संतुलन को बरकरार रखने की दिशा में गंभीरता नहीं अपनाई गई, तो आने वाले समय में मानवता को सुनामी, कोरोना संक्रमण, बाढ़, भीषण गर्मी, ज्यादा बारिश जैसी आपदाओं से जूझना पड़ सकता है। पौधारोपण के लिए सभी से एकजुटता के साथ सहयोग देने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि अब जरूरत पड़ चुकी है कि प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने के लिए प्राकृतिक संसाधनों का दोहन जरूरत के अनुसार किया जाए तथा वातावरण के साथ ही प्लास्टिक कचरे के प्रदूषण व जल प्रदूषण को रोकने के लिए भी सभी आगे आएं। उन्होंने पौधे लगाकर यह संदेश दिया कि आगे भी वातावरण की स्वच्छता को बनाए रखने के लिए पौधारोपण जैसे प्रयास जारी रखे जाएंगे।


प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने बताया कि नए पेड़-पौधे लगाने के साथ-साथ पुराने पेड़ों का संरक्षण भी बहुत जरूरी है। पुराने पेड़ों का डाटा इकट्ठा करने का अभियान चलाया जाएगा और उसके बाद पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार फॉरेस्ट विभाग आदि को सारा डाटा देकर पुराने पेड़ों के संरक्षण हेतु जरूरी कदम उठाने के प्रयास किए जाएंगे। झांसी रानी व्यापार मंडल और ऑल इंडिया एंटी करप्शन सर्विस ट्रस्ट की टीम ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत झांसी की रानी पार्क में वृक्षरोपण किया गया, जिसमें मुख्य रूप से प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, श्रीमोहन तायल, अशोक बाठला, अमरजीत सिंह सिडाना, मनीष चौधरी उर्फ़ गोलू, विपिन सिंघल, सुनील राज देह, अनुराग शर्मा, आनंदपाल, नदीम अंसारी, ऑल इंडिया एंटी करप्शन सर्विस ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष विक्की चावला आदि समस्त व्यापारी मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top