36 साल से तैनात समाज कल्याण अधिकारी को पद से किया बर्खास्त

36 साल से तैनात समाज कल्याण अधिकारी को पद से किया बर्खास्त

गोरखपुर। खबर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की है, जहां यूपी सरकार ने 36 साल से फर्जी नौकरी कर रहे आरोपित समाज कल्याण अधिकारी को निलंबित कर दिया है। जो अपने पडोसी के नाम पर फर्जी तरीके से नौकरी कर रहा था। जिसे कार्रवाई कर पद से हटाया गया है।

आपको बता दे कि गोरखपुर समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में तैनात प्रधान सहायक रवि प्रकाश चतुर्वेदी पर आरोप है कि रवि अपने गांव के ही रहने वाले रवि प्रकाश मिश्रा के नाम पर फर्जी दस्तावेज के आधार पर 36 साल से नौकरी कर रहा था। जिसकी शिकायत पीड़ित रवि प्रकाश मिश्रा ने डीएम से की तो उन्होने 2 सदस्यीय जांच समिति का गठन कर जांच कराई। जांच के दौरान पता चला कि 4 फरवरी 1985 को रवि प्रकाश मिश्रा के नाम से नियुक्ति पत्र भेजा गया था लेकिन नियुक्ति पत्र रवि प्रकाश चुतर्वेदी के हाथ लग गया। जिसके आधार पर रवि चतुर्वेदी फर्जी दस्तावेज से नौकरी करने लगे। लेकिन जांच रिर्पोट आने के बाद समाज कल्याण निदेशक राकेश कुमार ने रवि प्रकाश चतुर्वेदी को पद से बर्खास्त किया गया है। साथ ही बताया जा रहा है कि अभी इस मामले की जांच वाराणसी मंडल को सौंपा गई है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।




epmty
epmty
Top