बाइक की बनाई कार हो लिए इतने सवार- अब कटा इतने का चालान

बाइक की बनाई कार हो लिए इतने सवार- अब कटा इतने का चालान

औरैया। वाहनों के ऊपर क्षमता से आदमी बैठाकर सडक पर चलने के मामले में इंसान अपनी तथा अन्य की जान को संकट में डालने से जरा भी नहीं चूक रहा है।क्षमता से आदमी बैठाकर सडक पर चलने के मामले में इंसान अपनी तथा अन्य की जान को संकट में डालने से जरा भी नहीं चूक रहा है।आइसक्रीम खाने का जब युवक का मूड बना तो वह अपने साथ 6 बच्चों को बाइक पर बैठाकर सड़क पर फर्राटा भरते हुए चल दिया। रास्ते में बाइक को कार बनी हुई देख पुलिस ने पहले तो युवक को जमकर लताड लगाई और फिर 1000 रूपये का चालान थमाकर युवक को उल्टे पांव घर रवाना होने को मजबूर कर दिया। एक बाइक के ऊपर 7 लोगों को बैठा हुआ देख बाजार में मजमा सा लग गया। किसी वीडियो प्रेमी ने इस अजीबोगरीब मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जो अब तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। रविवार को ईद उल अजहा के मौके पर त्योहार के माहौल के बीच एक युवक अपनी बाइक पर 6 बच्चों को बैठाकर बाजार में आइसक्रीम खिलाने के लिए निकला था। बाइक को कार बनाकर जा रहा युवक जब तक आइसक्रीम वाले की दुकान तक पहुंचता उससे पहले ही रास्ते में ड्यूटी कर रही पुलिस ने युवक को रोक लिया। युवक से जब पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो पता चला कि बाइक को कार बनाकर सड़क पर चलने वाला युवक बकरीद के मौके पर कानपुर देहात से अपने किसी रिश्तेदार के यहां औरैया में आया हुआ था। घर आने के बाद रिश्तेदार के बच्चों के अलावा जब आज पड़ोस के बच्चों ने आइसक्रीम खिलाने की जिद की तो वह सभी बच्चों को बाइक पर बैठाकर बाजार में आइसक्रीम खिलाने निकल पड़ा।

पुलिस ने जब युवक को रोका तो बाजार में कार बनी बाइक को देखने वालों की भीड़ लग गई। कोई इस नजारे का वीडियो बनाने लगा तो कोई धड़ाधड़ फोटो खींचकर मोबाइल में कैद करने लगा। भारी गहमागहमी के बीच पुलिस ने जब 1000 रूपये का चालान काटकर युवक को थमाया तो उसकी सिट्टी पिट्टी गुम हो गई।

युवक ने पहले तो पुलिस से माफी मांगी फिर चालान हाथ में आ जाने के बाद मंजिल पर जाने के बजाय उल्टे पांव अपने घर की तरफ वापस ले लिया। जिस बाइक का चालान किया गया है वह किसी मोबीन बानो के नाम पर रजिस्टर्ड है।

epmty
epmty
Top