जमीन के लिए बहा खून-खूनी संघर्ष में फावड़े से काटे इतने लोग

जमीन के लिए बहा खून-खूनी संघर्ष में फावड़े से काटे इतने लोग

गाजियाबाद। जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष की वारदात हो गई। दोनों पक्षों की ओर से खुलकर धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया। इस वारदात में दो लोगों की फावडे से काटकर नृशंस हत्या कर दी गई है। खूनी संघर्ष की वारदात होने की जानकारी मिलते ही गांव में पहुंची पुलिस ने घायल हुए लोगों को अस्पताल भिजवाने के बाद दोनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये है। दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष होने की इस घटना के चलते गांव में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात करते उसे अलर्ट मोड़ पर रखा गया है।

सोमवार को गाजियाबाद जनपद के मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के गांव दुहाई में दो पक्षों के बीच खेत की मेढ को लेकर हुए विवाद के बाद खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों के लोग धारदार हथियार से लैस होकर मौके पर पहुंचते हुए एक दूसरे के सामने डट गए। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर फावड़े से हमला बोल दिया।

इस दौरान 2 लोगों को फावडे से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया गया। जिनकी पहचान विकास एवं बृजपाल के रूप में हुई है। खूनी संघर्ष की इस वारदात में कई लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही है।

खूनी संघर्ष की वारदात में 2 लोगों को फावड़े से काटकर मौत के घाट उतार दिए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आला अधिकारी भारी संख्या में पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और हालात को काबू करने के प्रयास में जुट गए।

बताया जा रहा है कि खेत के मेढ को लेकर हुए विवाद में दोनों पक्षों के बीच तकरीबन आधा घंटे तक खुलकर धारदार हथियार चले। दोनों पक्षों के लोग हथियारों से लैस होकर मौके पर पहुंचे थे। फिलहाल पुलिस ने घायल हुए लोगों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया है और मौत का शिकार हुए दोनों व्यक्तियों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

गांव में बने तनाव को देखते हुए पुलिस को अलर्ट मोड पर रखकर गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

epmty
epmty
Top