आस्तीन में सांप-बेटे आतंकी-पिता ने लड़ाई में छुड़ाए दुश्मन के छक्के

आस्तीन में सांप-बेटे आतंकी-पिता ने लड़ाई में छुड़ाए दुश्मन के छक्के
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

शामली। आंध्र प्रदेश के हैदराबाद से गिरफ्तार किए गए लश्कर-ए-तैयबा के दोनों आतंकी कैराना के मूल निवासी इमरान खान और इमरान मलिक और नासिर खान के वर्ष 1965 और वर्ष 1971 की लड़ाई में अपना अहम योगदान देने वाले मूसा खान के बेटे निकले। पूर्व सैनिक के बेटों के आतंकी निकलने से लोगों को आस्तीन में सांप दिखाई दे रहा है।

बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर हुए कपड़े की गांठ में ब्लास्ट के मामले में कैराना का कनेक्शन अब और अधिक बढ़ गया है। कैराना के सलीम उर्फ टुईया और कफील की गिरफ्तारी के बाद अब एनआईए ने हैदराबाद से जनपद शामली के कैराना के मौहल्ला कायस्थवाडा के रहने वाले दो सगे भाइयों इमरान खान उर्फ इमरान मलिक और नासिर खान को गिरफ्तार किया है। आतंकी के तौर पर गिरफ्तार किए गए दोनों भाइयों के पड़ोसियों ने बताया है कि नासिर खान तकरीबन 20 साल से हैदराबाद में कपड़े का काम कर रहा था। वहीं पर एक लड़की से उसने शादी कर ली थी। वह लगभग 6 माह पहले ही कैराना आया था। छोटा भाई इमरान खान उर्फ इमरान मलिक भी उसके साथ हैदराबाद में ही रहकर कपड़े का काम कर रहा था। वह कुछ दिन कस्बे में रुकने के बाद लगभग डेढ़ माह पहले ही हैदराबाद गया था। बृहस्पतिवार को हैदराबाद से लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी के रूप में गिरफ्तार किए गए इमरान खान और इमरान मलिक और नासिर खान के घर पर कोई नहीं मिला। पड़ोसियों ने बताया कि आतंकी के रूप में गिरफ्तार किए गए इमरान खान उर्फ इमरान मलिक और नासिर खान के पिता मूसा खान पूर्व सैनिक रह चुके हैं और वर्ष 1965 एवं वर्ष 1971 में हुई लड़ाई में उनका अहम योगदान रहा है। मूसा खान के पड़ोसी ने बताया है कि वह अपने घुटनों के इलाज के लिए आज मुजफ्फरनगर गए हुए हैं।

epmty
epmty
Top