अपनी संस्कृति व संस्कार के प्रति सजग रहें बहन-बेटियाँ: मनीष चौधरी

अपनी संस्कृति व संस्कार के प्रति सजग रहें बहन-बेटियाँ: मनीष चौधरी

मुजफ्फरनगर। युग्मा ग्राम विकास समिति की ओर से आज रुड़की रोड पर स्थित एक होटल में आजादी के अमृत महोत्सव पर देश के अमर शहीदों के नाम एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया।

कार्यक्रम की संयोजक सरिता शर्मा अरोरा चेयरमैन युग्मा ग्राम विकास समिति रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र अग्रवाल, सरदार सुखदर्शन सिंह बेदी, राजेंद्र कुमार असिस्टेंट कमिश्नर इंकम टैक्स पूनम, होतीलाल शर्मा रहे। इस अवसर पर ने अनेक कलाकारों ने देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर वेदप्रकाश शर्मा जूडो कराटे के नेतृत्व में जूडो कराटे की प्रस्तुति हुई सराहनीय रही । इस अवसर पर सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। सभी कलाकारों को स्मृति चित्र व पटका सम्मानित किया गया पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सभी को तिरंगा झंडा वितरित किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि अपनी संस्कृति व संस्कार के प्रति बहन-बेटियों को सजग रहना बेहद जरुरी है, इसलिए जुडो कराटे का प्रशिक्षण लेना भी अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश देशभक्ति में डूबा हुआ है, मैं कार्यक्रम में आकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। कार्यक्रम के अंत में सभी का सरिता अरोड़ा ने कार्यक्रम में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय अरोरा, प्रवीण जैन, विपिन शर्मा, श्याम वर्मा, नवीन त्यागी, आचार्य सुरेंद्रपाल अशोक कुमार गुप्ता, सरदार ज्ञानी गुरुबच्चन सिंह, अलका सैनी, सृष्टि सिंह शशि गोयल, सरिता सिंघल, प्रमोद वर्मा, संजीव मलिक, विनोद चौहान, निर्मला देवी, रचना शर्मा, रजनी शर्मा, दीपक गुलाटी, नीलम चौहान, शारदा सिंह, रवि दत्त शर्मा, पंडित शांति प्रकाश शास्त्री, दीपक कुमार, बृजेश कुमार, राजू पाल, सत्यप्रकाश शर्मा, आचार्य सतीश विश्वकर्मा, विक्रांत बालियान, शालू रानी, कृपाल सिंह, मनोज ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top