SI के पुत्र की NDA में ज्वॉइनिंग-पिता ने बेटे की किताबें लाइब्रेरी को दी दान

SI के पुत्र की NDA में ज्वॉइनिंग-पिता ने बेटे की किताबें लाइब्रेरी को दी दान

मुजफ्फरनगर। दर्जनभर से अधिक पुस्तकों के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करते हुए उप निरीक्षक के पुत्र ने एनडीए की परीक्षा पास करने के बाद विभाग में ज्वॉइनिंग कर ली। उप निरीक्षक ने बेटे की एनडीए में जॉइनिंग के बाद घर में रखी उसकी पुस्तकें पुलिस लाइब्रेरी में ले जाकर दान कर दी ताकि पुलिस परिवारों के अन्य बच्चे भी इन पुस्तकों से ज्ञान अर्जित करते हुए अपने भविष्य का निर्धारण कर सकें।




वर्ष 2013 से लेकर वर्ष 2021 तक जनपद में तैनात रहे उपनिरीक्षक मनोज चाहल मौजूदा समय में चुनाव सेल सहारनपुर में कार्यरत हैं। उनके पुत्र आकाश कुमार चाहल पिछले काफी समय से एनडीए की तैयारी कर रहे थे। इसके लिए उप निरीक्षक के पुत्र आकाश कुमार ने परीक्षा से संबंधित 15 किताबें खरीद रखी थी। जिनके माध्यम से आकाश कुमार शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। पुस्तकों के माध्यम से अर्जित ज्ञान से एनडीए में चयन हो जाने के बाद जब आकाश कुमार ने एनडीए में विधिवत ज्वॉइनिंग कर ली तो तो शिक्षा ग्रहण करने के लिए खरीदी गई किताबें घर में रह गई। उप निरीक्षक मनोज चाहल ने बेटे की वह सभी पुस्तकें जब घर में रखी देखी तो उन्होंन वह सभी किताबें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा पुलिस लाइन में स्थापित की गई पुलिस लाइब्रेरी में ले जाकर दान में दे दी ताकि पुलिस परिवार के बच्चों का इन पुस्तकों के माध्यम से मार्गदर्शन हो सके। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उपनिरीक्षक के इन सदप्रयासों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की है। गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की ओर से पुलिस लाइन में पुलिस परिवार के बच्चों के मार्गदर्शन के लिए पुलिस लाइब्रेरी की स्थापना कराई गई है, ताकि लाइब्रेरी में उपलब्ध पुस्तकों के माध्यम से पुलिस परिवारों के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर संबंधित परीक्षा में उत्तीर्ण होकर अपना भविष्य संवार सकें।

epmty
epmty
Top