बस के केबिन और डिग्गी के भीतर भरा मिला चांदी का खजाना-खुली रह गई आंखे

बस के केबिन और डिग्गी के भीतर भरा मिला चांदी का खजाना-खुली रह गई आंखे
  • whatsapp
  • Telegram

उदयपुर। प्राइवेट बस में लादकर ले जाई जा रही तकरीबन 8 करोड़ रुपए की 1 टन से भी ज्यादा वजन की चांदी मिलने से बुरी तरह हड़कंप मच गया। पुलिस ने बस के भीतर से तकरीबन सवा टन चांदी सिल्ली और तैयार हुए गहनों के रूप में बरामद की है। बरामद हुई चांदी को अहमदाबाद से एक ट्रैवल्स बस के भीतर लादकर लाया जा रहा था।

रविवार की रात एक प्राइवेट बस के भीतर से चेकिंग कर रही गोवर्धन विलास थाना पुलिस द्वारा 1222 किलोग्राम अर्थात 1.22 टन चांदी बरामद की गई है। यह चांदी बस के केबिन और डिग्गी के भीतर नजरे बचाकर लाद रखी थी। चांदी के जखीरे में 450 किलो चांदी सिल्ली के रूप में बरामद हुई है। जबकि 772 किलो चांदी गहने के रूप में पुलिस द्वारा बरामद की गई है। बरामद हुई चांदी के संबंध में जब बस के चालक से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह माल अहमदाबाद से बस के भीतर लादा गया था।

इस चांदी को उदयपुर शहर, नाथद्वारा, जयपुर और उत्तर प्रदेश के आगरा में अलग-अलग स्थानों पर आपूर्ति करना था। फिलहाल पुलिस चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अभी तक जब्त की गई चांदी का कोई मालिक सामने नहीं आया है। बरामद हुई चांदी की बाजारू कीमत 7.86 करोड़ रुपए से भी ज्यादा होना बताई जा रही है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top