बाजारों में सन्नाटा, अटाला से करेली तक नहीं खुली दुकानें

बाजारों में सन्नाटा, अटाला से करेली तक नहीं खुली दुकानें

प्रयागराज। अटाला समेत आसपास के इलाके को शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के उपरांत पुलिस की छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सायरन बजाती हुई पुलिस की गाड़ियां सड़कों पर फर्राटा भर रही है। अटाला के साथ-साथ रसूलपुर, तुलसीपुर, करेली बैरियर आदि क्षेत्र की दुकानें आज भी सवेरे से ही बंद है।

शनिवार को प्रयागराज के अटाला के अलावा रसूलपुर, तुलसीपुर, करेली बैरियर, करेली कब्रिस्तान और कमेला रोड आदि क्षेत्र की दुकानें आज लगातार दूसरे दिन भी नहीं खुली है। सवेरे से ही बंद दुकानों की वजह से इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। इन क्षेत्रों में रह रहे लोग फिलहाल बुरी तरह से सहमे हुए हैं। दुकानदारों अभी तक भी इस बात को लेकर आशंकित है कि पता नहीं कब क्या हो जाए? बहुत सारे लोगों ने अपनी मर्जी से दुकानें नहीं खोली हैं।

उधर अटाला चौराहे की ज्यादातर दुकानें बंद है और पुलिस द्वारा पूरे इलाके को अपनी सुरक्षा के घेरे में लिया हुआ है। पीएसी, पुलिस और आरएएफ के जवान पूरे इलाके में गश्त करते हुए घूम रहे हैं।

पुलिस ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही करते हुए बीते दिन की हिंसा में शामिल रहे लोगों की धरपकड़ के लिए भाग दौड़ कर रही है। अनेक लोग कार्यवाही की जद में आने से बचने के लिए भूमिगत हो गए हैं।

epmty
epmty
Top