श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज: में ’’सबके है राम’’ थीम पर विभिन्न कार्यक्रम का हुआ आयोजन

श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज: में ’’सबके है राम’’ थीम पर विभिन्न कार्यक्रम का हुआ आयोजन
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज के प्रांगण में भगवान राम के व्यक्तित्व एवं आदर्शों तथा समाज के सभी वर्गों धर्म और जातियों के लिए उनकी भूमिका के प्रति जागरूक करने के लिए पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियो द्वारा ’’सबके है राम’’ थीम पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। नाटक के माध्यम से बीएजेएमसी प्रथम एवं द्वितीय वर्षो के छात्र-छात्राओं ने श्रीराम के चरित्र एवं आदर्शो का बडी ही खूबसूरती से वर्णन किया गया एवं संस्थान के छात्र-छात्रों को उनके आदर्शाे, संस्कारों के विषय में नुक्कड नाटिका के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी गई। जिसमें मर्यादा पुरूषोत्तम राम का आदर्श जीवन चरित्र का बडा ही सजीव चित्रण करते हुये उनके आदर्शाे को बताया गया जिसमें श्रीराम भारतीय अस्मीता की पहचान है और वह किसी भी धर्म सम्प्रदाय, समय और काल से परे है। उन्हें किसी खास विचारधारा में बॉधना या खास धरोहर मानकर सिमित करना उचित नहीं है। त्रेतायुग मेें उन्होंने अवतार जरूर लिया, लेकिन उनके जीवन मूल्य आज भी समाज के लिये प्रेरणा का कार्य करते है। नाटक के माध्यम से बच्चों ने दर्शाया कि कैसे सबरी जैसे निर्धन, अहिल्या जैसी अबला, सुग्रीव और विभिषण जैसे अग्रजों से पीडितो के बल रहे श्रीराम। बच्चों का नाटक इतना प्रभावशाली था कि वहॉ उपस्थित सभी दर्शकों ने बच्चों के इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की और श्रीराम का जय कारा लगाकर वार्तावरण को भक्तिमय बना दिया।


इस अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के विभिन्न संस्थानों के विद्यार्थियों ने बढ-चढकर प्रतिभाग किया। मेहंदी प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका में नीतू सिंह तथा डा0 सुचित्रा त्यागी द्वारा किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता प्रथम स्थान सुमित त्यागी, बीएफए द्वितीय स्थान अलीसा, बीएफए प्रथम वर्ष तथा तृतीय स्थान सोनम बीएफए प्रथम वर्ष तथा समा एमबीए प्रथम वर्ष द्वारा प्राप्त किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता में समन्वयक का कार्य टीना अग्रवाल, सहायक अध्यापिका शिक्षा विभाग द्वारा किया गया।

वहीं इस अवसर पर श्रीराम पॉलिटैक्निक, मुजफ्फरनगर में प्राचार्य डा0 अश्वनी कुमार के नेतृत्व में महाविद्यालय में सफाई अभियान का आयोजन किया गया।

इसी कडी में शिक्षा विभाग तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वाधान में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर राम उत्सव के रूप में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 150 छात्र-छात्राओं और स्वयंसेवको ने प्रतिभाग कर महाविद्यालय के प्रांगण में साफ सफाई कर कूड़े का निस्तारण किया ।

इस अवसर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डॉ प्रेरणा मित्तल ने बताया कि स्वच्छता एक ऐसा महत्वपूर्ण अभियान है जो स्वयं, समाज, और पर्यावरण के लिए फायदेमंद है। स्वच्छता के महत्वरू स्वस्थ रहने का माध्यमरू स्वच्छता अपनाकर हम खुद को रोगों से बचा सकते हैं और स्वस्थ रह सकते हैं। यह बीमारियों के प्रसार को रोकता है और अच्छे स्वास्थ्य को सुरक्षित रखता है। इसी के साथ उन्होंने विद्यार्थियों के नुक्कड नाटक की प्रशंसा की एवं कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम राम भाषा, सम्प्रदाय, नस्ल, देश के बंधनों को तोडकर असर करते है और हम सभी को उनके आदर्शो पर चलने का प्रयास करना चाहिये।

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक डॉ0 अशोक कुमार ने बताया कि जैसा कि आप जानते हैं स्वच्छता एक बहुत ही अच्छी आदत होती है, जो हमें अपने जीवन में अपनानी चाहिए। इसके जरिए हम अपना शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास कर सकते हैं और आंतरिक रूप से खुश रह सकते हैं क्योंकि सफाई के जरिए सभी चीजें बहुत ही अच्छी और प्रभावी दिखाई देती है।

इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम ने भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में किये गये नुक्कड नाटक की प्रशंसा करते हुये कहा कि विद्यार्थियों ने बडी मेहनत एवं लगन के साथ इस नुक्कड का मंचन किया है। जिसके माध्यम से विद्यार्थियों ने श्रीराम के जीवन एवं आदर्शो को बडी ही सजीवता के साथ दर्शाया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार, श्रीराम पालिटैक्निक के प्राचार्य डा0 अश्वनी, डीन श्रीराम कालेज आफ इंजीनियरिंग, डा0 सुचित्रा त्यागी, श्रीराम कॉलेज के डीन एकेडमिक्स डा0 विनित कुमार शर्मा, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम तथा अंकित कुमार, एनएसएस अधिकारी का योगदान रहा।

epmty
epmty
Top