जेल पहुंचने के कुछ देर बाद बुजुर्ग कैदी की हालत बिगड़ने पर किया रेफर

जेल पहुंचने के कुछ देर बाद बुजुर्ग कैदी की हालत बिगड़ने पर किया रेफर
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में अनुसूचित जाति के व्यक्ति से मारपीट करने के पांच साल पुराने मामले में वारंट जारी होने पर जेल भेजे गए बुजुर्ग कैदी की कुछ ही देर में तबीयत बिगड़ गई। प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। इसकी सूचना मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस पर बुजुर्ग की पिटाई करने का आरोप लगाया।

बरखेड़ा थाना एसओ उदयवीर सिंह ने बताया कि वारंट जारी होने पर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपी के साथ किसी तरह की अभद्रता नहीं की गई थी। एसओ उदयवीर सिंह ने बताया बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव पिपरिया मंडन निवासी रामसेवक (60) पर 2017 में मारपीट और अनुसूचित जाती/अनुसूचित जनजाती (एससीएसटी) अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इस मामले में वह वांछित चल रहा था। न्यायालय ने उसके खिलाफ वारंट जारी किया था। उसी पर कार्रवाई करते हुए बरखेड़ा पुलिस ने नौ जनवरी को रामसेवक की गिरफ्तारी कर उसे अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया था, लेकिन कुछ देर बाद उसकी तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद जेल प्रशासन में खलबली मच गई।

जेल अधीक्षक संजय राय ने मीडिया को बताया कि कैदी की तबियत अचानक बिगड़ने की सूचना पर जेल प्रशासन ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल भिजवाया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर होने पर लखनऊ हायर सेटर स्थानांतरित किया गया और उसे भर्ती कराया गया है।

वार्ता

epmty
epmty
Top