फल मंडी में लगी आग की चपेट में आकर दुकानें हुई खाक

फल मंडी में लगी आग की चपेट में आकर दुकानें हुई खाक

फिरोजाबाद। फल मंडी में किन्ही कारणों से लगी आग की चपेट में आकर सात दुकानों के भीतर रखा सामान खाक हो गया है। आग लगने की यह वारदात उस समय हुई जब बृहस्पतिवार की देर रात फल मंडी में सन्नाटा पसरा हुआ था। इस दौरान एक दुकान के भीतर से जब मंडी में रहने कर्मचारियों ने आग की लपटें निकलती हुई देखी तो उन्होंने उसे बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लग सकी। इसी दौरान आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।

फिरोजाबाद स्थित फल मंडी में बृहस्पतिवार की देर रात सभी आढती अपनी दुकानों को बंद करने के बाद घर चले गए थे। कोटला रोड स्थित फल मंडी में सभी दुकानें बंद पड़ी हुई थी और वहां पर रात का सन्नाटा पसरा हुआ था। इसी दौरान अचानक एक दुकान के भीतर से आग की लपटें निकलती हुई दिखाई दी। मंडी में रहने वाले कर्मचारियों ने जब दुकान के भीतर से आग की लपटें निकलती हुई देखी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर उसे बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी उन्हें सफलता हाथ नहीं लग सकी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और उसने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की जानकारी मिलने के बाद फल कारोबारी मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को आग लगने की सूचना दी। मौके पर पहुंचे फल कारोबारियों ने दुकानों में रखे फल निकालने का प्रयास किया, लेकिन भीषण आग की लपटें देख उनकी हिम्मत जवाब दे गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने काफी देर तक पानी बरसाते हुए आग पर काबू पाया। लेकिन उस समय तक दुकानों के भीतर रखे फल, क्रेट और अन्य सामान जलकर राख हो चुका था। कारोबारियों ने लाखों रुपए की कीमत का नुकसान होने की बात कही है।



epmty
epmty
Top