नहीं खुलेंगी दुकानें और बाजार, साप्ताहिक बंदी का सख्ती से पालन

नहीं खुलेंगी दुकानें और बाजार, साप्ताहिक बंदी का सख्ती से पालन

मेरठ। कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को थामने के लिए लगाए गए रात्रि कर्फ्यू के बाद अब जिला अधिकारी ने श्रम विभाग को गांव देहात के साथ कस्बों व शहरों के बाजारों में साप्ताहिक बंदी का सख्ती के साथ पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानों व शोरूम प्रतिष्ठानों के संचालकों के खिलाफ कार्यवाही की तैयारी श्रम विभाग की ओर से कर ली गई है।

देश और उत्तर प्रदेश के साथ साथ जनपद में कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को थामने के लिए जिलाधिकारी के बालाजी द्वारा जिले में रात के कर्फ्यू की व्यवस्था लागू की गई है। अब इसके बाद डीएम ने श्रम विभाग को निर्देश दिए हैं कि वह कोरोना संक्रमण के मामलों की रफ्तार को थामने के लिए महानगर के अलावा जनपद के शहरी व कस्बाई क्षेत्रों के साथ- साथ गांव देहात के बाजारों में साप्ताहिक बंदी का पालन सुनिश्चित कराएं। डीएम के निर्देशों के बाद उप श्रमायुक्त दीप्तिमान भट्ट ने साप्ताहिक बंदी को सख्ती के साथ लागू कराने की तैयारियां कर ली है।

उन्होंने कहा है कि जनवरी से दिसंबर तक के लिए बाजारों की साप्ताहिक बंदी का प्लान तैयार कर जारी कर दिया गया है। इसमें बीच में अगर कोई संशोधन होता है तो उसे तैयार कर व्यापारिक संगठनों को भेज दिया जायेगा। उनका कहना है कि आज शनिवार से शहर और देहात के बाजारों में साप्ताहिक बंदी का पालन सुनिश्चित कराया जाएगा। महानगर में कौन से बाजार और औद्योगिक इकाईयां कौन से दिन बंद रहेगी इसकी श्रम विभाग द्वारा घोषणा कर दी गई है।

गौरतलब है कि शासन प्रशासन द्वारा दुकानदारों व उन पर काम करने वाले श्रमिकों की ऊर्जा बनाये रखने के लिये साप्ताहिक बंदी की व्यवस्था लागू की गई। जिसका पालन कराने का जिम्मा श्रम विभाग को सौपा गया है। आमतौर पर देखा जाता है कि साप्ताहिक बंदी के दिन बाजारों में दुकानें खुली रहती है। उपश्रमायुक्त ने कहा है कि साप्ताहिक बंदी का पालन न करने वाले दुकानदारों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।




epmty
epmty
Top