शिव मंदिर में पुजारी बनकर रह रहा शिवमनाथ निकला सनव्वर हुसैन-पुलिस ने..
बिजनौर। शिव मंदिर में पुजारी के तौर पर रह रहा शिवमनाथ जब की गई जांच पड़ताल में सनव्वर हुसैन निकला तो लोग आश्चर्य से उसे आंखें फाड़े देखते रह गए। सूचना मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने सनव्वर हुसैन को अरेस्ट कर लिया है।

जनपद बिजनौर के शेरकोट थाना क्षेत्र के तिपरजोत गांव के शिव मंदिर में पिछले तकरीबन 6 महीने से पुजारी के तौर पर शिवम नाथ के नाम से रह रहे युवक पर जब ग्रामीणों को शक हुआ तो उन्होंने स्वयं को निश्चित करने के लिए पुजारी शिवम नाथ का आईडी देख लिया, जिसमें उसका नाम सनव्वर हुसैन दर्ज हुआ मिला। भगवा चौला पहनकर मंदिर में पुजारी के तौर पर रहने वाले शिवम नाथ को सनव्वर हुसैन देखकर आश्चर्य चकित रह गए। लोगों ने हंगामा करते हुए उसे दबोच लिया।
इसी दौरान घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए सनव्वर हुसैन को हिरासत में ले लिया। इस दौरान की गई जांच पड़ताल में सनव्वर हुसैन के आधार कार्ड में उत्तराखंड के उधम सिंह नगर का पता दर्ज हुआ मिला है, जबकि सनव्वर हुसैन ने खुद को रामपुर का रहने वाला बता रखा था।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पकड़े गए सनव्वर हुसैन ने बताया है कि उसने 6 साल पहले धर्म परिवर्तन किया था, लेकिन जांच पड़ताल में सनव्वर हुसैन के पास कई ऐसी तस्वीरें मिली है, जिसमें वह कभी मजार पर खड़ा हुआ दुआ कर रहा है तो कभी मंदिरों में भगवा चोला पहनकर काम करता दिखाई दे रहा है। आरोपी इससे पहले गांव नागरपुर खड़कसेन और नगीना क्षेत्र के कई मंदिरों में पुजारी बनकर रह चुका है।