शिव मंदिर में शेषनाथ की प्रतिमा क्षतिग्रस्त- दानपात्र चोरी

शिव मंदिर में शेषनाथ की प्रतिमा क्षतिग्रस्त- दानपात्र चोरी

वाराणसी। भगवान शिव के मंदिर में घुसे अराजक तत्वों ने जमकर तांडव किया। तोड़फोड़ करने के बाद अराजक तत्व मंदिर के भीतर रखे दानपात्र के अलावा पीपल के घंटे चुराकर ले गए। सवेरे के समय दर्शन पूजन करने के लिए मंदिर में पहुंचे श्रद्धालु शेषनाथ की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त एवं दानपात्र के साथ पीतल के घंटे गायब देखने के बाद बुरी तरह से भड़क गए। मामले की जानकारी पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हंगामा कर रहे ग्रामीणों को दोषी लोगों को पकड़ने का आश्वासन देते हुए शांत किया।

वाराणसी के महेशपुर परमानंदपुर गांव की दूधिया पोखरी स्थित भगवान शिव के मंदिर में धावा बोलने के बाद अराजक तत्वों ने तोड़फोड़ करते हुए दानपात्र और पीतल के घंटे चुरा लिए। मंदिर के भीतर हुई तोड़फोड़ की इस वारदात की जानकारी बुधवार की सवेरे उस समय हुई जब रोजाना की तरह ग्रामीण दर्शन पूजन करने के लिए मंदिर पहुंचे और वहां पर उन्हें शेषनाथ की प्रतिमा क्षतिग्रस्त हुई मिली और मंदिर का दानपात्र और पीतल के घंटे भी गायब मिले। छानबीन किए जाने पर घटनास्थल से थोड़ी ही दूरी पर एक बाइक भी पड़ी मिली है।

घटना की जानकारी शिवहर थाना पुलिस को दी गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चुनाव के समय माहौल खराब करने की नियत से इलाके के जुआरियों एवं शराबियों द्वारा इस घिनौनी करतूत को अंजाम दिया गया है। ग्रामीणों की ओर से पुलिस को बताया गया है कि मंगलवार की देर रात तक तो मंदिर में सब कुछ ठीक था, लेकिन बुधवार की सवेरे दर्शन पूजन के लिए मंदिर पहुंचने पर वहां पर हुई तोड़फोड़ एवं चोरी की जानकारी हुई।

शिवहर थाना प्रभारी एसआर गौतम ने बताया है कि मंदिर के पास पड़ी मिली बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने नाराज हुए ग्रामीणों को शांत करते हुए कहा है कि क्षतिग्रस्त हुई प्रतिमा को वह सही कराएंगे और घटनास्थल के आसपास स्थित मकानों एवं दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालकर आरोपियों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

epmty
epmty
Top