सपा पार्षद का भेड चोर पति एवं देवर अरेस्ट-चोरी हुई थी 20 लाख की भेड

सपा पार्षद का भेड चोर पति एवं देवर अरेस्ट-चोरी हुई थी 20 लाख की भेड

सहारनपुर। पूर्व मंत्री के करीबी और नगर निगम के वार्ड 1 की पार्षद के भेड़ चोर पति तथा देवर को हरियाणा से महानगर पहुंची सीआईए की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि सीआईए की टीम अभी इस बाबत अन्य जानकारी देने से इंकार कर रही है। 2 दिन पहले हरियाणा में चोरी हुई 120 भेड़ चोरी के मामले में दोनों को गिरफ्तार किया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई गिरफ्तारी के बाद आरोपियों से अभी पूछताछ की जा रही ह।

बृहस्पतिवार को मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के यमुनानगर से सीआईए की टीम बुधवार की देर रात महानगर में पहुंची थी। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर महानगर पहुंची हरियाणा की पुलिस टीम नगर निगम के वार्ड 1 के पार्षद सुनीता सोनकर के पति सुशील सोनकर तथा उसके देवर अंतिष को उठाकर अपने साथ ले गई है। हालांकि सीआईए की टीम अभी किसी भी बात की पुष्टि नहीं कर रही है। माना जा रहा है कि आज किसी भी समय सीआईए द्वारा भेड़ चोरी के इस मामले का खुलासा किया जा सकता है।

बताया जा रहा है कि यमुनानगर के मानकपुर से 17 अक्टूबर की देर रात को बलवीर गडरिया की 120 भेड़ चोरी हो गई थी। इससे पहले भी गांव गधौली से 18 भेड चोरी होने का मामला सामने आ चुका है। यमुनानगर में 17 अक्टूबर की रात को चोरी हुई तकरीबन 2000000 रुपए की कीमत की 120 भेड चोरी का यह मामला सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गया था। जिसकी फुटेज सीआईए टीम को हाथ लग गई। जिसके आधार पर पुलिस ने पार्षद पति और उसके देवर को गिरफ्तार किया है।

epmty
epmty
Top