कोरोना संक्रमित के शव से जेवरात चोरी कर मानवता की शर्मसार

कोरोना संक्रमित के शव से जेवरात चोरी कर मानवता की शर्मसार

मथुरा। कोविड-19 वार्ड में उपचार के लिए भर्ती कराई गई महिला मरीज की मृत्यु होने के बाद अस्पताल के प्रबंधक और चिकित्सकों ने उसके जेवरात चोरी कर लिए। न्यायालय के आदेश पर अस्पताल प्रबंधक समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब इस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।

दरअसल जयसिंहपुरा निवासी दिनेश शर्मा एडवोकेट ने अपनी पत्नी को 16 मई को ब्रज हेल्थ केयर एंड रिसर्च सेंटर के कोविड-19 वार्ड में कोरोना संक्रमित होने पर भर्ती कराया था। 5 जून की शाम को अधिवक्ता अपने बच्चों के साथ पीपीई किट पहनकर अपनी पत्नी से अस्पताल में मिले थे। इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी का एक वीडियो भी बनाया था। जिसमें उनकी पत्नी अपने दोनों हाथों में सोने की 2-2 चूड़ियां पहने दिखाई दे रही है। इसके बाद अधिवक्ता रात के समय बच्चों के साथ अपने घर वापस चले गए। उसके बाद रात्रि के समय तकरीबन 12.30 बजे अस्पताल से अधिवक्ता के पास फोन आया कि उनकी पत्नी की तबीयत खराब हो गई है। जल्दी अस्पताल आ जाएं। अधिवक्ता बुलावे पर तुरंत ही अस्पताल पहुंचे तो वहां नर्सिंग स्टाफ ने उनकी पत्नी की मौत होने की बात बताई और पीपीई किट में पत्नी का शव पैक करके उन्हें सौंप दिया। दाह संस्कार किए जाने के दौरान उन्हें पता चला कि मृतका के हाथों से सोने की चूड़ियां गायब है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि उपचार के दौरान मरीज के साथ लापरवाही भी बरती गई है। जिसके चलते उनकी मौत हो गई और उपचार के नाम पर अवैध वसूली भी की गई है। क्षेत्राधिकारी सदर राम मोहन शर्मा ने बताया है कि माननीय न्यायालय के आदेश पर इस संबंध में मुकदमा पंजीकृत हुआ है। एक कोविड-19 अस्पताल से सामान चोरी हुआ था। जिसमें ब्रज हेल्थ केयर के चिकित्सक और स्टाफ का नाम सामने आया है। सात लोगों के खिलाफ इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें प्रबंधक भी शामिल है। मामले की जांच की जा रही है जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।

epmty
epmty
Top