भीषण ठंड एवं शीतलहर का कहर जारी- 22 जनवरी तक इस जिले में स्कूल बंद

भीषण ठंड एवं शीतलहर का कहर जारी- 22 जनवरी तक इस जिले में स्कूल बंद
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

कानपुर। उत्तर भारत में पड़ रही भीषण ठंड ने अपने कहर को जारी रखते हुए गलन भरी सर्दी और शीतलहरी हवाओं ने लोगों के जनजीवन को अस्त व्यस्त करके रख दिया है, जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई पर भी इसका असर पड़ रहा है। भीषण ठंड से बचने के लिए जिलाधिकारियों को अपने-अपने जनपद में स्कूल कॉलेज की छुट्टी करनी पड़ रही है।

बुधवार को कानपुर के जिला अधिकारी ने आगामी 20 जनवरी तक जनपद के स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है। 21 जनवरी को रविवार और 22 जनवरी को राम मंदिर उद्घाटन के मौके पर पहले से ही स्कूलों में छुट्टी डिक्लेयर की जा चुकी है। ऐसे हालातो में अब अगर मौसम ठीक रहता है तो आगामी 23 जनवरी से ही अब स्कूल खुल सकेंगे।

उधर वाराणसी में भी 19 जनवरी तक आठवीं तक के स्कूलों को जिलाधिकारी की ओर से बंद रखने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं‌। इससे पहले 17 जनवरी तक स्कूलों को बंद करने की घोषणा की गई थी।

बुधवार को कानपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत सिंह ने इस बाबत आदेश जारी करते हुए कहा है कि कानपुर के जिलाधिकारी के आदेश पर कक्षा 8 तक के स्कूलों में आगामी 20 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है।

यह आदेश सभी सरकारी स्कूलों के साथ निजी क्षेत्र में खुले निजी विद्यालयों पर भी लागू होगा।

epmty
epmty
Top