साइकिल से उतरे वरिष्ठ सपा नेता ने थामा कांग्रेस का हाथ- हुए पार्टी में शामिल
लखनऊ। सांसद रहे रेवती रमण सिंह के बेटे वरिष्ठ सपा नेता उज्जवल रमण सिंह ने साइकिल से उतरकर समाजवादी पार्टी को टाटा बाय-बाय करते हुए कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेशीय मुख्यालय पर आयोजित किए गए भर्ती कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की मौजूदगी में पूर्व सांसद रेवती रमण सिंह के बेटे एवं वरिष्ठ सपा नेता उज्जवल रमण सिंह साइकिल से उतरकर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।
कांग्रेस का हाथ सामने वाले उज्जवल रमण सिंह को अब पार्टी ने प्रयागराज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। समाजवादी पार्टी से करछना से दो बार विधायक रह चुके उज्जवल रमण सिंह इंडिया एलायंस के उम्मीदवार होंगे।
कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में कौन कहां से लड़ेगा आज शाम तक यह सब क्लियर हो जाएगा।