विधानसभा के बाहर तेल उडेलकर आत्मदाह का प्रयास-मचा हड़कंप

विधानसभा के बाहर तेल उडेलकर आत्मदाह का प्रयास-मचा हड़कंप

लखनऊ। खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारियों के ऊपर एक करोड़ 25 लाख रुपए के गबन का आरोप लगाते हुए एक युवक ने विधानसभा के सामने अपने ऊपर मिट्टी का तेल उड़ेलकर आत्मदाह करने का प्रयास किया है। युवक के जान देने की कोशिश के चलते मौके पर हडकंप मच गया। पीड़ित का कहना है कि उसकी पत्नी के नाम पर राजधानी में राशन आपूर्ति का टेंडर है। उसी फर्म का फर्जी खाता खोलकर उसमें से रुपए निकाले जा रहे हैं। इसमें विभाग के एक इंस्पेक्टर की भी मिलीभगत है।

मंगलवार को विधानसभा के सामने पहुंचे महानगर के ठाकुरगंज निवासी युवक नरेंद्र मिश्रा ने खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारियों के ऊपर 12500000 रुपए के गबन का आरोप लगाते हुए अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या करने आत्मदाह करने का प्रयास किया। युवक को मिटटी का उडेलकर आग लगाते हुए देखकर दौडे पुलिसकर्मियों व अन्य लोगों ने भागदौडकर मौके पर पहंुचते हुए उसके हाथ से माचिश छिनी और उसे विधानसभा के सामने से अलग ले गये। विधानसभा के सामने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह की कोशिश करने वाले नरेंद्र मिश्रा का कहना है कि उसकी पत्नी के नाम पर राजधानी में राशन आपूर्ति का टेंडर है। सरकार की ओर से गरीबों को जो राशन वितरित किया जा रहा है उसका पूरा टेंडर उसकी पत्नी के नाम पर है। युवक ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी की फर्म का फर्जी अकाउंट खोलकर विभागीय लोगों द्वारा उसके खाते से रुपए निकाले जा रहे हैं। इसमें तालकटोरा के इंस्पेक्टर की भी मिलीभगत है। पीड़ित युवक ने बताया है कि तालकटोरा इंस्पेक्टर संजय राय ने फर्जी मामले में मुकदमा दर्ज कराते हुए मेरी पिटाई की और मुझे जेल भेज दिया। खाद्य एवं रसद विभाग के अफसरों की मिलीभगत से उसके यश बैंेक स्थित खाते से पैसे निकाले जा रहे थे। उसने बताया कि आरएफसी नरेंद्र मिश्रा, डीपीआरओ आदित्य सिंह व एक अन्य अधिकारी ने मिलकर उसके खाते से पैसा निकाला है। इसके सभी सबूत मेरे पास है। युवक ने कहा कि यदि उसे न्याय नहीं मिला तो जान दे ना ही मेरे पास आखिरी विकल्प है।



epmty
epmty
Top