बीजेपी एमएलए के दफ्तर में अजगर देख कांप गई रूह- फैली दहशत

बीजेपी एमएलए के दफ्तर में अजगर देख कांप गई रूह- फैली दहशत

कानपुर। भारतीय जनता पार्टी के एमएलए की ओर से खोले गए जनसंपर्क दफ्तर में पहुंचे तकरीबन 6 फुट लंबे अजगर ने जब अपना डेरा जमा लिया तो बीजेपी कार्यकर्ताओं की सांस हलक के भीतर ही अटक कर रह गई। बीजेपी एमएलए के दफ्तर में सांप निकलने की बात सुनते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसडीएम और वन विभाग के दरोगा प्रदीप कुमार अपनी टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और अजगर को दबोचकर जंगल में छोड़ा गया।

मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के बिल्हौर विधानसभा सीट से विधायक राहुल बच्चा सोनकर के उत्तरी गांव में खोले गये जनसंपर्क दफ्तर में तकरीबन 6 फुट लंबा सांप नाली से निकलकर वहां बैठ गया। रोजाना की तरह कार्यकर्ता जब दफ्तर को खोलने के लिए पहुंचे तो सामने ही दिखाई दिए अजगर को देखकर उनकी रूह कांप उठी। कार्यकर्ताओं ने आनन-फानन में गांव वालों को घटना की सूचना दी। थोड़ी ही देर में बीजेपी विधायक के दफ्तर पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोग चटखारे लेते हुए कहने लगे कि अजगर महाराज भी अपनी शिकायत लेकर एमएलए के पास आए हैं जिनकी शिकायत का समाधान किया जाना जरूरी है।

इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने एसडीएम एवं वन विभाग के अफसरों को मामले से अवगत कराया। वन दरोगा प्रदीप कुमार मामले की जानकारी मिलते ही टीम को लेकर गांव में पहुंचे। घंटों की मशक्कत के बाद काबू में आए अजगर को दबोचकर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया।

epmty
epmty
Top