नदी में नाव पलटने से बहे दो लोगों की तलाश जारी

नदी में नाव पलटने से बहे दो लोगों की तलाश जारी

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले के रौन थाना क्षेत्र स्थित सिंध नदी में नाव पलटने की घटना के चलते नदी में बहे दो लोगों का आज सुबह तक पता नहीं चल सका है, उनकी तलाश लगातार की जा रही है। वहीं, दस लोगों को कल ही सुरक्षित बचा लिया गया था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार नयागांव अंतर्गत तेटनगुर गांव के भंडारा में शामिल होकर लौट रहे एक दर्जन लोग कल सिंध नदी को पार करने के लिए नाव में सवार हुए थे। इसी दौरान नाव लोगों की संख्या अधिक होने के कारण पलट गयी। इस हादसे में दस लोग सुरक्षित नदी से निकल आये, जबकि दो लोग लापता हो गए थे। बचाव दल द्वारा घटना के बाद से ही लापता लोगों की तलाश की जा रही है, लेकिन उनका पता नहीं चल सका है।

पुलिस ने बताया है कि नदी में बहे दो लोगों की तलाश के लिए ग्वालियर से गोताखोरों का एक दल का बुलाया गया है। नदी में बहे इन दोनों लोगों की पहचान द्रोपती बघेल निवासी हिलगवां रौन और ओम बघेल निवासी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुयी है।



epmty
epmty
Top