लगी SDM की कार की टक्कर-युवती ने ड्राइवर को सड़क पर पीटा

लगी SDM की कार की टक्कर-युवती ने ड्राइवर को सड़क पर पीटा

लखनऊ। एसडीएम की कार में सवार होकर जा रहे युवकों ने लड़की को टक्कर मार दी। इससे नाराज हुई युवती ने रणचंडी बनते हुए आरोपी ड्राइवर को गाड़ी से खींचकर नीचे उतारा और ताबडतोड थप्पड बरसाने शुरू कर दिये। बीच बचाव कराने के लिए पहुंचे ड्राइवर के साथी को भी दुर्गा बनी युवती ने पीट दिया। इसके बाद किसी की भी इस मामले में हस्तक्षेप करने की हिम्मत नहीं हुई। सूचना पर जब कोतवाल मौके पर पहुंचे तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।

दरअसल राजधानी लखनऊ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक लड़की बीच सड़क पर एक युवक पर एक के बाद एक कई तमाचे ताबड़तोड़ जड रही है। यह वीडियो राजधानी के कृष्णानगर कोतवाली क्षेत्र का है। दरअसल शनिवार की देर रात राजधानी के अवध चौराहे पर पैदल जा रही एक युवती को कार की मामूली सी टक्कर लग गई। टक्कर लगने से गुस्साई युवती ने कार को रुकवाकर ड्राइविंग सीट पर बैठे युवक को गिरेहबान पकडकर नीचे घसीट लिया और उसे बीच चौराहे पर पीटने लगी। इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही युवती ने ड्राइवर के गाल पर ताबडतोड तमाचों की बौछार कर दी। लड़की को इस तरह बीच सड़क पर युवक की पिटाई करते देख थोड़ी दूर पर खड़ा ट्रैफिक सिपाही वहां पर पहुंचा लेकिन वह बीच बचाव करने की बजाय तमाशबीन बनकर खड़ा रहा। मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई। इसकी वजह से चारों तरफ सड़क पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। सूचना पाकर कोतवाल महेश दुबे मौके पर पहुंचे। पुलिस को आता हुआ देखकर कार सवार दोनों लड़के मौके से खिसक गये। पुलिस लड़की और मार खाने वाले ड्राइवर को कोतवाली ले कर आई। इसके बाद पुलिस को देखकर मौके से फरार हुए दोनों युवकों को उनके जगत नारायण रोड स्थित घर से पकड़कर कोतवाली लाया गया। लेकिन लड़की ने तहरीर देने से इंकार कर दिया। पुलिस ने बताया कि युवकों का नाम सहादत अली, इनायत अली और दाउद अली है। तीनों का शांति भंग के मामले में चालान कर दिया गया है। युवक जिस कार में सवार थे वह एटा के एसडीएम अबुल कलाम की है।

epmty
epmty
Top