इस तारीख तक फिर बंद किए उत्तर प्रदेश के स्कूल-चलेंगी ऑनलाइन कक्षाएं

इस तारीख तक फिर बंद किए उत्तर प्रदेश के स्कूल-चलेंगी ऑनलाइन कक्षाएं

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते हुए मामलों को मद्देनजर रखते हुए शासन की ओर से प्रदेश के स्कूलों को बंद रखने के एक बार फिर से आदेश जारी किए गए हैं। सरकार की ओर से आगामी 15 फरवरी तक स्कूलों को बंद रखे जाने का ऐलान किया है। इस दौरान केवल ऑनलाइन कक्षाएं ही जारी रहेगी।

बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी की ओर से जारी किए गए आदेशों में बताया गया है कि राज्य के भीतर स्कूलों को बंद करने की तिथि अब 30 जनवरी से बढ़ाकर आगामी 15 फरवरी कर दी गई है। उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों को मद्देनजर रखते हुए सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया है। शासन के आदेशों का हवाला देते हुए अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा है कि आगामी माध्यमिक बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए छात्र छात्राओं की ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेगी। हालांकि उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में फिलहाल गिरावट देखी जा रही है, फिर भी रोजाना मिल रहे कोविड-19 के मामले अभी लोगों को प्रतिबंधों की तरफ ले जाने को मजबूर कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के संक्रमण के 10937 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 80 हजार 342 हो गई है। यदि राजधानी लखनऊ की बात करें तो अकेले राजधानी में बुधवार को 2096 नए मामले सामने आए हैं। जिसके चलते माना जा सकता है कि राज्य के भीतर से अभी कोरोना वायरस की विदाई नहीं हुई है।




epmty
epmty
Top