स्कूली बच्चों ने ली सड़क सुरक्षा की शपथ- प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा

स्कूली बच्चों ने ली सड़क सुरक्षा की शपथ- प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से शुरू किए गए द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़े के अंतर्गत आर्य अकैडमी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित किए गए कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा की शपथ ग्रहण कराई गई। इस दौरान आयोजित की गई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए पूछें गए प्रश्नों के उत्तर दिए और प्रशंसा बटोरी।

शुक्रवार को शहर के आर्य एकेडेमी इंटरनेशनल स्कूल में जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन एवम मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया के निर्देशन एवम पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, प्रशासन अजय कुमार मिश्र, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, प्रवर्तन सुशील कुमार मिश्र के मार्गदर्शन मे सड़क सुरक्षा सम्बंधी कार्यशाला, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवम सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलाई गई।

बाल कल्याण समिति मुजफ्फरनगर से डा. राजीव कुमार द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित कार्यशाला में भारत में प्रत्येक वर्ष होने वाली सड़क दुर्घटनाओं तथा उनसे होने वाली मृत्यु के आंकड़ों के विषय मे विस्तृत जानकारी दी गई। डा. राजीव कुमार द्वारा नाबालिगों से वाहन न चलाने हेतु अपील की गई।

इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सफल छात्रों संस्कार, भव्या, हार्दिक, सीरत, वंशिका, चित्रांशा, व सोमन का डा राजीव कुमार एवम सुशील कुमार कुमार मिश्र द्वारा उत्साहवर्धन किया गया।

यातायात उपनिरीक्षक मुकेश चंद द्वारा यातायात के नियमो का पालन करने हेतु छात्रों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई एवम गुड सेमेरिटन के विषय मे विस्तृत जानकारी दी गई।

सुशील कुमार मिश्र द्वारा छात्रों से यातायात के नियमों का पालन करने के साथ साथ जीवन मे अनुशासन अपनाने हेतु अपील की गई।

जनपद मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार एवम डा राजीव कुमार द्वारा बालक / बालिकाओं के हित मे निरंतर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक सुघोष आर्य अधिवक्ता द्वारा उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेटं कर सम्मानित किया गया एवम स्कूल की प्रधानाचार्या सोनिका आर्य द्वारा सभी उपस्थित आगंतुको का आभार व्यक्त किया गया।

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा में विशेष सहयोग के लिए प्रबंधक श्री सुघोष आर्य एवं प्रधानाचार्य सोनिका आर्य को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, प्रवर्तन सुशील कुमार मिश्र एवं डॉ राजीव कुमार द्वारा सम्मानित कर आभार व्यक्त किया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top