स्कूल व कोचिंग सेंटर बंद- जानिये परीक्षाओं के लिये क्या निर्देश?

स्कूल व कोचिंग सेंटर बंद- जानिये परीक्षाओं के लिये क्या निर्देश?

लखनऊ। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार सतर्क नजर आ रही। उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी विद्यालयों को पठन-पाठन स्थगित रखने के लिये आदेश दिये है। प्रदेश के कई जनपदों में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण नाईट कर्फ्यू भी लगा दिया गया है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने ट्वीटन हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि प्रदेश में कक्षा 01 से 12वीं तक के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में 30 अप्रैल तक पठन-पाठन स्थगित रखा जाए। इसके अलावा उन्होंने लिखा है कि कोचिंग सेंटर भी बंद रहें। इस अवधि में पूर्व निर्धारित परीक्षाएं हो सकती हैं और आवश्यकता के अनुरूप शिक्षक व अन्य स्टाफ आ सकते हैं। कोरोना का खौफ लगाातर बढ़ता जा रहा है। कोरोना की गति को धीमी करने लिये उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में नाईट कफ्र्यू भी लगाया गया है।




epmty
epmty
Top