PM किसान सम्मान निधि में SC/ST व वनवासी भी होंगे शामिल

PM किसान सम्मान निधि में SC/ST व वनवासी भी होंगे शामिल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अनुसूचित जनजाति तथा अन्य परंपरागत वनवासी को लाभार्थी के रूप में शामिल किया जायेगा।

राज्य के कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव, कृषि, डॉ देवेश चतुर्वेदी ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस संबध में सभी जिलाधिकारियों को भेजे गए परिपत्र में कहा गया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत अनुसूचित जनजाति तथा अन्य परंपरागत पट्टाधारी वनवासियों को योजना का लाभ देने का निर्णय लिया गया है। परिपत्र में कहा गया है कि योजना की गाइडलाइन के अनुसार पात्रता शर्तों को पूर्ण करने पर अनुसूचित जनजाति तथा अन्य परंपरागत पट्टाधारी वनवासियों को योजना में शामिल किया जाए।

उन्होंने बताया कि परिपत्र में यह भी निर्देशित किया गया है कि भारत सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों एवं योजना की गाइड लाइन के अनुसार पात्रता की श्रेणी में आने पर अनुसूचित जनजाति तथा अन्य परंपरागत वनवासियों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ निर्धारित नियम एवं प्रक्रिया के अनुसार दिलाया जाये।

epmty
epmty
Top