रोजगार में SBI बना सहारा-दिये एक सैकड़ा किसानों को लोन

रोजगार में SBI बना सहारा-दिये एक सैकड़ा किसानों को लोन

हापुड़। भारतीय स्टेट बैंक की ओर से ज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुप के अंतर्गत एक सैकड़ा किसानों को एक करोड रुपए से भी अधिक का ऋण देते हुए उन्हे रोजगार प्रदान किया गया है। इससे निश्चित ही किसानों को पशु पालन के प्रति प्रोत्साहन मिलेगा और उनकी आय में भी बढ़ोतरी होगी।

शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक की ओर से ज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुप के अंतर्गत 100 किसानों को एक करोड़ रूपये के लोन का वितरण किया। यह लोन उन्हीं किसानों को दिया गया है जो आनंदा डेयरी से जुड़े हुए हैं, जिससे किसानों को पशु पालन करने में प्रोत्साहन मिलेगा और किसानों की आय बढ़ेगी। इस मौके पर आनंदा डेयरी के चेयरमैन राधेश्याम दीक्षित बताया कि हम उत्तर प्रदेश के 6000 गांवो के किसानों से सीधे तौर पर दूध खरीद रहे है। किसानों को जैविक खेती करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिससे किसानों की आय बढ़ सके।


उन्होंने बताया कि आनंदा पशु आहार खल खिलाने से पशुधन तुरंत बढ़ता है, चेयरमैन राधेश्याम दीक्षित ने सभी किसानों को अपनी प्यार दुलार गौशाला का भ्रमण कराया और पशु पालन का रखरखाव, खाने की खुराक, पशुओ को पालने के तरीके के बारे में बताया। चेयरमैन ने बताया कि आनंदा की डॉक्टरों की टीम निशुल्क काम कर रही है जो गांव गांव में जाकर पशुओं की नस्ल सुधार का कार्य करती है। आनंदा डेयरी ने महिलाओं को भी स्वावलंबी बनाने की पहल करते हुए अपने प्लांट में रोजगार देना शुरू कर दिया है।

आनंदा डेयरी से सीधे तौर पर 3 लाख किसान और किसान महिलाएं पहले से जुड़ी हुई हैं। जिनकी पेमेंट डिजिटल की जाती है। आनंदा डेयरी अपने प्लांट में बिना हाथ से टच किए हुए प्रोडक्ट उत्पाद करती है जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है।

आनंदा डेयरी लोकल फॉर ग्लोबल पर भी काम कर रही है। आनंदा डेयरी के पिलखुआ में स्थित फैक्ट्री से कई उत्पाद विदेशों में भी जाते हैं।

इस मौके पर आनंदा डेयरी के डायरेक्टर सूरज दीक्षित, राहुल दीक्षित, एवं मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक उप महाप्रबंधक राजीव रतना श्रीवास्तव दिल्ली , आरएम बुलंदशहर सुष्मिता साहू भी आदि उपस्थित रही।

epmty
epmty
Top