साकेत तालाब का होगा कायाकल्प- मंत्री कपिल देव ने किया शिलान्यास

साकेत तालाब का होगा कायाकल्प- मंत्री कपिल देव ने किया शिलान्यास

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने शहर के मौहल्ला साकेत में स्थित तालाब के सौंदर्यकरण के कार्य का शिलान्यास एंव स्थलीय निरीक्षण किया और कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से कराने के निर्देश दिये।


शुक्रवार को सदर विधानसभा सीट से विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने शहर के मौहल्ला साकेत स्थित तालाब के सौंदर्यकरण के कार्य का शिलान्यास करने के बाद स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव महेंद्र सिंह को कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने एवं कार्य को पारदर्शी तरीके से करने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि शहर के मध्य स्थित तालाब का सौंदर्यकरण कराये जाने एवं यहां पर वॉकिंग ट्रैक बनाये जाने से इस तालाब से लगी कॉलोनियों साकेत, बसंत विहार, फेंड्स कॉलोनी, त्यागी कॉलोनी व मल्हूपुरा के निवासियों की जीवनशैली में क्रांतिकारी परिवर्तन होगा। वाकिंग ट्रेक बनने से आसपास के इलाके के लोग सुबह और शाम यहां पर घूमने के लिये आ सकेंगे। दोनों वक्त खुली हवा में सैर से उनके स्वास्थ्य में सुधार आयेगा और तालाब के सौंदर्यकरण से इलाके की खूबसूरती को चार चांद लग जायेंगे।

इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष यशपाल पंवार, सुरेश चाचा, मौ0 सलीम, संजय सक्सैना, राजवीर पाल, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष तेजपाल गुर्जर, कुलदीप शर्मा, संजय त्यागी, आदेश गौतम एवं अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।







epmty
epmty
Top