बोले पूर्व एमएल-लगाई पाबंदी तो हर घर में खुलेंगे मदरसे

बोले पूर्व एमएल-लगाई पाबंदी तो हर घर में खुलेंगे मदरसे

अलीगढ़। योगी सरकार की ओर से चलाए जा रहे सर्वे अभियान के दौरान जनपद की 5 तहसीलों के भीतर अवैध मदरसों की भरमार मिलने के बाद पूर्व विधायक ने विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने कहा है कि सर्वे के बाद अवैध पाए गए मदरसों पर यदि पाबंदी लगाई जाती है तो हर घर के भीतर मदरसे खोले जाएंगे।

दरअसल उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से मदरसों को लेकर सर्वे अभियान चलाया जा रहा है। अलीगढ़ जनपद की 5 तहसीलों के भीतर तकरीबन 103 मदरसे अवैध रूप से संचालित होते हुए मिले हैं। इनकी रिपोर्ट जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह द्वारा शासन को भेजी जा चुकी है।

इसी बीच समाजवादी पार्टी के विधायक रह चुके हाजी जमीर उल्लाह ने शासन प्रशासन को कड़ी चेतावनी देते हुए एक बड़े बयान में कहा है कि अगर जांच के बाद मदरसों के ऊपर पाबंदी लगाने का काम किया जाता है तो घर-घर में मदरसे खोले जाएंगे।

डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने बताया है कि उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड की ओर से जनपद में 125 मदरसे संचालित हैं, इनमें 4 सरकारी एवं अन्य मान्यता प्राप्त निजी मदरसे शामिल हैं। पिछले तकरीबन एक माह तक चले मदरसों के सर्वे में अधिकारियों की टीमों ने मौके पर पहुंचकर अवैध मदरसों को चिन्हित करने का काम किया था।

बिना पंजीकरण एवं मान्यता के 103 मदरसे अवैध रूप से चलते हुए पाए गए हैं। कुछ मदद से आगरा चिट फंड सोसायटी से पंजीकृत हुए मिले हैं।

epmty
epmty
Top