बोले राकेश टिकैत- किसान मर सकता है पर डरने वाला नहीं है- बनाएं रखें शांति

बोले राकेश टिकैत- किसान मर सकता है पर डरने वाला नहीं है- बनाएं रखें शांति

लखनऊ। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा है कि इस घटना ने सरकार के क्रूर और अलोकतांत्रिक चेहरे को एक बार फिर उजागर कर दिया है। किसान मर सकता है पर डरने वाला नहीं है। इसी बीच उन्होंने किसानों से शांति बनाये रखने की भी अपील की है।

राकेश टिकैत ने ट्विटर पर लिखा है कि लखीमपुर खीरी में हुई घटना बहुत ही दुखद है। इस घटना ने सरकार के क्रूर और अलोकतांत्रिक चेहरे को एक बार फिर उजागर कर दिया है। किसान आंदोलन को दबाने के लिए सरकार किस हद तक गिर सकती है, सरकार और सरकार में बैठे लोगों ने आज फिर बता दिया। लेकिन सरकार भूल रही है कि अपने हक के लिए हम मुगलों और फिरंगियों के आगे भी नहीं झुके। सरकार किसान के र्धर्य की और परीक्षा न ले। किसान मर सकता है पर डरने वाला नहीं है। सरकार होश में आए और किसानों के हत्यारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करे।

किसानों से अपील है कि शांति बनाएं रखें, जीत किसानों की ही होगी। सरकार होश में ना आई तो भाजपा के एक भी नेता को घर से नहीं निकलने दिया जाएगा।



epmty
epmty
Top