बोले राकेश टिकैत-एक हिस्ट्रीशीटर देश का गृह राज्यमंत्री नहीं बन सकता

बोले राकेश टिकैत-एक हिस्ट्रीशीटर देश का गृह राज्यमंत्री नहीं बन सकता

रामपुर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा में जो भी आरोपी है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। इस मामले को लेकर गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को केंद्रीय मंत्रिमंडल से अपना इस्तीफा देना चाहिए, ताकि जांच प्रभावित ना हो और पीड़ितों को इंसाफ हासिल हो सके। उन्होंने कहा है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा नहीं देंगे उस समय तक मृतक परिवार वालों को इंसाफ नहीं मिल पाएगा। क्योंकि किसानों को जानबूझकर गाड़ियों से कुचला गया है।

बृहस्पतिवार को रामपुर कोतवाली के सिविल लाइन इलाके में भारतीय किसान यूनियन के जिला कार्यालय पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों के साथ नए कृषि कानूनों को लेकर चल रहे आंदोलन की बाबत बातचीत की। जिला कार्यालय पर पहुंचे भाकियू नेता राकेश टिकैत का किसानों ने मालाएं पहनाते गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान राकेश टिकैत ने लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा की घटना को लेकर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर अपना निशाना साधते हुए कहा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा देने के लिए 12 अक्टूबर तक का समय सरकार को दिया गया है। यदि ऐसा नहीं हुआ तो पूरे देश में आंदोलन होंगे। आंदोलन की रूपरेखा 12 अक्टूबर को निर्धारित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने 5 लोगों को मुआवजा दिया है, जिन 5 लोगों की मौत हुई है उनमें किसान भी थे और एक पत्रकार भी थे। उन्होंने कहा है कि इन लोगों को इंसाफ उसी समय मिलेगा जब आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ट्रेनी अपने पद से इस्तीफा देंगे। उन्होंने कहा कि एक हिस्ट्रीशीटर देश का गृह राज्य मंत्री नहीं बन सकता है। अगर सरकार चाहेगी तो हम उसके साथ बात करेंगे। हम आंदोलन को संघर्ष से समाधान की ओर ले जाना चाहते हैं, लेकिन केंद्र और प्रदेश सरकार आंदोलन को समाधान से संघर्ष की ओर ले जाना चाह रही है। राजनीतिक पार्टियों और हमारे बीच में बस यही अंतर है। बातचीत से ही समाधान होगा।



epmty
epmty
Top