बोले पूर्व मंत्री- पैसे नहीं देने पर मायावती पार्टी से कर देती है बाहर

बोले पूर्व मंत्री- पैसे नहीं देने पर मायावती पार्टी से कर देती है बाहर

बलरामपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने बसपा और वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि बसपा सुप्रीमो को जो भी नेता पैसा नहीं देता है, वह उसे पार्टी से निकालकर बाहर फेंक देती हैं।

सोमवार को समाजवादी पार्टी की जनादेश यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश के बलरामपुर पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर करारा हमला बोलते हुए कहा है कि जो भी नेता हमारी पूर्व नेता को पैसे नहीं देता है वह उसे पार्टी से निकालकर बाहर कर देती हैं। बसपा प्रमुख अपने और पार्टी के वजूद के लिये नही बल्कि भाजपा की सत्ता को बचाये रखने की लडाई लड रही है। बहुत सारे लोग इसी वजह से बहुजन समाज पार्टी से निकलकर समाजवादी पार्टी में आ चुके हैं। जबकि आने वालों की लाइन में बहुत सारे नेता लगे हुए हैं। वह भी जल्द ही समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर लेंगे। पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज ने कहा है कि समाजवादी पार्टी सर्व समाज की पार्टी है। उन्होंने बसपा सुप्रीमो पर हमला बोलते हुए कहा है कि उनकी पुरानी नेता ने पार्टी के साथ साथ अपने आप को भी सीमित दायरे में समेट लिया है। इस समय वह भाजपा के समर्थन में लग गई है। उनकी इस चाल को जनता भी भली-भांति जान गई है। सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में भाजपा और सपा के बीच में ही मुकाबला है। 2022 के चुनाव में प्रदेश की कोई भी अन्य पार्टी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी। उन्होंने कहा कि बसपा और कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे और प्रचंड बहुमत के साथ समाजवादी पार्टी सूबे में अपनी सरकार बनाएगी।

epmty
epmty
Top